मणिशंकर अय्यर को लेकर पीएम मोदी ने फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. पीएम ने कहा है कि अय्यर के घर पाक उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी, जिसके अगले दिन अय्यर ने उन्हें नीच कहा. पीएम ने दावा किया कि उस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने एक पाक जनरल का नाम लेकर कहा है कि वो अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनवाना चाहता है. अहमद पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं. https://goo.gl/SBzeLw



'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' की हीरोइन जायरा वसीम ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जायरा का आरोप है कि दिल्ली से मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान में उनके साथ यौन शोषण हुआ. जायरा ने पीछे बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स पर आरोप लगाया. घटना की जानकारी जायरा ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में रोते हुए दी. मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. https://goo.gl/LUQBSD


धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया. भारत को 112 रन पर समेटने के बाद श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 29.2 ओवर पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली. https://goo.gl/ngZE7b


डेंगू के इलाज के लिए 16 लाख का बिल देने वाले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल पर केस दर्ज हो गया है. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने बताया कि अस्पताल के खिलाफ सुशांत लोक थाने में एफआइआर दर्ज की गई है. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अस्पताल ने कई दवाओं में 1737 फीसदी तक का मुनाफा कमाया. जबकि काम में ली गई कुछ दवाओं में 108 फीसदी तक लाभ कमाया. अस्पताल में जेनेरिक दवाएं मौजूद थीं, इसके बावजूद ब्रांडेड दवाओं का इस्तेमाल किया गया. https://goo.gl/dxmREu


भारतीय रेल अब अपने बायो-टॉयलेट को बायो-वैक्यूम टॉयलेट में अपग्रेड कर रहा है. यह टॉयलेट वैसा ही है, जैसा हवाई जहाजों में होता है. शुरू में राजधानी और शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के 100 डिब्बों में यह टॉयलेट लगाए जाएंगे. इसके लगाने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने बताया, "ये बॉयो-वैक्यूम टॉयलेट बदबू रहित होंगे और इससे पानी का इस्तेमाल 20 गुणा तक कम हो जाएगा. https://goo.gl/acc6fW



अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.