दो दिवसीय यात्रा पर आए जापान के पीएम शिंजो आबे का अहमदाबाद में जोरदार स्वागत हुआ. शिंजो आबे को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उनका स्वागत किया. 8 किलोमीटर के रोड शो में जापान के पीएम और उनकी पत्नी इंडियन ड्रेस में नजर आए. पहले शिंजो आबे साबरमती आश्रम गए. इसके बाद पीएम मोदी और आबे विश्वप्रसिद्ध सीदी सैय्यद मस्जिद गए. कल पीएम मोदी और शिंजो आबे अहमदाबाद के साबरमती मैदान में बुलेट ट्रेन परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. https://goo.gl/qceyCK
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने बड़ी बाजी मारी है. एनएसयूआई ने चार साल बाद अध्यक्ष पद पर कब्जा किया. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी एनएसयूआई को ही जीत मिली. जबकि सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. पिछले साल एनएसयूआई सिर्फ संयुक्त सचिव पद पर ही जीती थी. https://goo.gl/SGaFva
गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रद्युम्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रद्युम्न के शरीर पर यौन शोषण का कोई निशान नहीं था. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया प्रद्युम्न के गले पर धारदार हथियार से दो बार हमला किया गया था. पहला जख्म ज्यादा गंभीर नहीं था, लेकिन दूसरा जख्म जानलेवा था. ज्यादा खून बहने की वजह से प्रद्युम्न की मौत हुई. वहीं दूसरी ओर रायन स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को एक और दिन की राहत मिली है. पिंटो परिवार की गिरफ्तारी पर कल तक के लिए रोक लगा दी गयी है. अग्रिम जमानत अर्जी पर अभी फैसला नहीं हुआ है. https://goo.gl/e9R53P
भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका लगा है. दाऊद की करीब चार हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई. दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है. ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक पाबंदियों की अपनी लिस्ट में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्तियों को शामिल किया था. इस लिस्ट का मतलब ये है कि लंदन में दाऊद ने जो करोड़ों के होटल, मॉल और घर खरीदे थे वो अब उसके हाथ से निकल जाएंगे. https://goo.gl/Y3cnZN
एप्पल ने एक इवेंट में तीन नए स्मार्टफोन आईफोन-8, आईफोन-8 प्लस और आईफोन-एक्स लॉन्च किए. आईफोन-एक्स कंपनी के दस साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है. इस स्पेशल स्मार्टफोन में फेशियल आईडी. एड टु एज स्क्रीन दी गयी है. ये फोन वायरलेस चार्जिंग से लैस है और इसके स्क्रीन पर कोई होम बटन नहीं है. आईफोन-8 और आईफोन 8 प्लस का बेस प्राइस 64 हजार से शुरू होगा. 29 सितंबर से भारत में एप्पल 8 और 8 प्लस की बिक्री शुरू होगी. जबकि आईफोन-एक्स दुनियाभर के बाजारों में 27 अक्टूबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और तीन नवंबर से इसकी शिपिंग शुरु होगी. https://goo.gl/XSHMZD
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.