1. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 10 सितंबर को रिकॉर्ड 96,551 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1201 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में अबतक रिकॉर्ड 81,533 मरीज ठीक भी हुए हैं.


विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/2GOuTXb


2. महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे का कार्टून शेयर करने पर पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ मारपीट मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने आ गए हैं. वहीं एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए पूर्व नौसैनिक मदन शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में डर का माहौल, राष्ट्रपति शासन लगे.


विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3ioVcBk


3. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना के दौरे पर हैं. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर आज जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा करेंगे. चिराग पासवान के बागी तेवरों पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.


विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/32lzI2v


4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चीन को भारत की जमीन से खदेड़ने की जिम्मेदारी ही नहीं ले रहे हैं. राहुल ने ट्वीट किया, ''चीन के साथ सिर्फ और सिर्फ मार्च 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली पर बातचीत होनी चाहिए, बाकी सारी बातचीत तो बेकार है.''


विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/2GLBjGy


5. सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के निशाने पर अब बॉलीवुड के कई बड़े नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स का नाम लिया है. जानकारी के मुताबिक रिया ने एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है.


विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3ipvjBt