बड़ी खबरें: अयोध्या मामले में सभी याचिकाएं खारिज, अर्थव्यवस्था के मोर्च पर दोहरा झटका
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर आज देश को दो बड़े झटके लगे.
1. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सभी 19 पुनर्विचार याचिकाएं खारिज हो गई हैं. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. पांच जजों ने करीब 50 मिनट विचार करने के बाद पाया कि याचिकाएं खुली अदालत में सुनवाई के लायक नहीं हैं. https://bit.ly/38vNyR5
2. महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद 15 दिन बाद मंत्रालयों का बंटवारा हो गया. मंत्रालय के बंटवारे में शिवसेना के हिस्से गृहमंत्रालय और एनसीपी खाते में वित्त मंत्रालय गया है. कांग्रेस को राजस्व और ऊर्जा मंत्रालय मिला है. शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे गृहमंत्री होंगे. https://bit.ly/34enrdZ
3. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर आज देश को दो बड़े झटके लगे. त्योहारी सीजन होने के बावजूद अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 3.8% गिर गया. औद्योगिक उत्पादन में यह लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई. https://bit.ly/2te8rQN वहीं दूसरी ओर लगातार चौथे महीने बढ़कर खुदरा महंगाई दर नवंबर में 5.54 फ़ीसदी पर पहुंच गई. https://bit.ly/35qaSOp
4. नागरिकता बिल विवाद के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने ए के अब्दुल मोमेन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते. इसके साथ ही बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने भी अपनी निजी यात्रा रद्द कर दी है. https://bit.ly/2skwi0u
5. झारखंड विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में आज 17 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से 62.35 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे चरण में 16 दिसंबर को और पांचवें चरण में 20 दिसंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को एक साथ होगी. https://bit.ly/2rDsh7i