1. देश की राजधानी दिल्ली समेत नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. ये राज्य उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली हैं. एनिमल हसबैंड्री विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मरी हुई बत्तखों और कौवों के 8 सैंपल भोपाल भेजे गए थे. इन सभी नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. दिल्ली के संजय झील समेत अलग-अलग इलाकों में पक्षी मरे पाए जाने के बाद राजधानी अलर्ट पर है. केंद्र सरकार ने राज्यों से रोजाना रिपोर्ट भेजने कहा है. https://bit.ly/2LDovoa
2. देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है. अब भी लगातार बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 161 लोगों की मौत हुई है. देश में अब दो लाख 22 हजार 526 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में रिकवरी दर 96.41 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है. ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के भारत में 90 लोग शिकार हो चुके हैं. https://bit.ly/38yYT54
3. कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ आज बड़ी बैठक करने वाले हैं. ये बैठक काफी अहम है क्योंकि आज की बैठक में पीएम मोदी वैक्सीन का पूरा ब्लूप्रिंट देश के सामने रख सकते हैं. मसलन वैक्सीन कितने में मिलेगी, किन राज्यों में मुफ्त मिलने वाली है. शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को दोनों वैक्सीन यानी कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई चेन और उसके राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर बात रख सकते हैं. https://bit.ly/2XwPc0k
4. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 47 दिनों से जारी है. आज आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. किसानों की पैरवी वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे करेंगे. केंद्र और किसान संगठनों के बीच अब तक हुई आठ राउंड की बैठक बेनतीजा रही है. सुप्रीम कोर्ट में मामले की आखिरी सुनवाई 17 दिसंबर को हुई थी. https://bit.ly/35wwmv0
5. शेयर बाजार में हरियाली जारी है, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की चाल बेहद तेज नजर आ रही है. सेंसेक्स 49 हजार को पार कर गया जो नया रिकॉर्ड है. निफ्टी भी जल्द ही 14500 के स्तर को छूने वाला है जो कि रिकॉर्ड होगा. कोरोना वैक्सीन को लेकर आए बड़ी खबरों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट अच्छा है और निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इसके दम पर स्टॉक मार्केट उड़ान भर रहा है. https://bit.ly/3nvYHrl