1. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की किताब के विमोचन के मौके पर आज पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुशासन की बात कहने पर अलोकतांत्रिक, तानाशाह करार दे दिया जाता है. अगर हम अनुशासन की बात करते हैं तो कहा जाता है कि कड़ाई की जा रही है, ऑटोक्रेसी की बात की जाती है. https://bit.ly/2MIVRlr

2. गुरुग्राम जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद हुड्डा ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया. जवाब में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी.* वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि दशकों पुराने मुद्दे को दोबारा उठाकर लोगों के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है. https://bit.ly/2wADTqn

3. उत्तर प्रदेश में आज ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा में हिंदी का पेपर लीक होने के बाद यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी. पेपर लीक मामले में मेरठ से 18 लोग गिरफ़्तार किए गए, जिनमें 5 परीक्षार्थी थे. इनके पास से 15 लाख रुपये और हैंड रिटेन आंसर शीट भी बरामद की गई है. आज सुबह 10 बजे से यूपी के 394 केन्द्रों पर परीक्षा होनी थी. https://bit.ly/2wKSAr1

4. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.* महागठबंधन से आरजेडी, कांग्रेस, जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' और एनसीपी 2019 में कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ने में सहयोग देंगी. बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार भी बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए राजी हैं. https://bit.ly/2wAiSvT

5. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला है, लेकिन चौथे दिन के पहले सेशन में भारत की पारी लड़खड़ा गई.* लंच तक टीम के तीन विकेट महज 46 रन पर गिर गए हैं. भारत को जीत के लिए अभी 163 रन और बनाने हैं, जबकि उसके सात विकेट बचे हैं. https://bit.ly/2PWFO1b

तेल की कीमतें लगातार नौवें दिन बढ़ी हैं. दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 78.84 रुपये प्रति लीटर, डीजल 34 पैसे चढ़कर 70.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. https://bit.ly/2CaSjDt

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.