1. राम मंदिर पर जारी राजनीति के बीच विश्व हिंदू परिषद ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धर्म सभा का आयोजन किया. धर्म सभा में आए लोगों ने चेतावनी दी कि सरकार किसी भी हालत में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराए नहीं तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. https://bit.ly/2zQDMJt वीएचपी के पदाधिकारियों के साथ आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने भी इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हम भीख नहीं मांग रहे हैं, सरकार जल्द कानून बनाए. https://bit.ly/2L5AEOp

2. उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने सीमापार से देश में आतंक फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद जनरल अन्बु ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं चूकेगी. https://bit.ly/2G58N1O

3. बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मारने का आरोपी जीतेंद्र फौजी गिरफ्तार हो गया है. जीतेंद्र मलिक उर्फ जीतेंद्र फौजी को सेना ने यूपी एसटीएफ के हवाले किया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि जब भीड़ इकट्ठी हो रही थी तब वो वहीं खड़ा था. उसने इंस्पेक्टर की हत्या में हाथ होने से इंकार किया है. https://bit.ly/2B6kNKG

4. श्रीनगर के बाहरी इलाके में कल शाम से जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इसी के साथ इस साल जम्मू कश्मीर में मरने वाले आतंकियों की संख्या 225 हो गई जो अबतक सबसे ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में 14 साल का नाबालिग आतंकी भी मारा गया है. https://bit.ly/2G35Crw

5. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश में अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के संसाधनों पर सिर्फ भारतवासियों का हक है और यह कोई ‘धर्मशाला’ नहीं, जहां अवैध प्रवासी आकर बस जाएं. एनआरसी को सिर्फ बीजेपी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये देश के बुनियादी मसलों को सुलझाने का तरीका है. https://bit.ly/2L45h6N

आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. https://bit.ly/2QBaRmz

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले उदयपुर में बड़े जश्न का आयोजन किया गया. ईशा की संगीत सेरेमनी में शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. https://bit.ly/2Eml4NW

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.