बड़ी खबरें: कल राज्यसभा में आएगा नागरिकता बिल, शिवसेना की 'पलटी' बढ़ा सकती है सरकार की टेंशन
रविवार देर रात लोकसभा में बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट पड़े. राज्यसभा में बहुमत के लिए 121 सदस्यों का समर्थन चाहिए.
1. नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास होने के बाद कल राज्यसभा में पेश होगा. राज्यसभा में चर्चा के लिए 6 घंटे का समय तय किया गया है. रविवार देर रात लोकसभा में बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट पड़े. राज्यसभा में बहुमत के लिए 121 सदस्यों का समर्थन चाहिए. https://bit.ly/2P5V5OM
2. बीजेपी को राज्यसभा में नागरिकता बिल पास होने का भरोसा है लेकिन शिवसेना के तेवर मामला बिगाड़ भी सकते हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे कुछ सवाल हैं उनका जवाब मिलने के बाद ही फैसला लेंगे. उधर जेडीयू में सीनियर लीडरशिप ने बिल का समर्थन करने के फैसले पर दोबारा सोचने की बात कही है. https://bit.ly/38rhvSo
3. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर भारत में विरोध प्रदर्शन हुआ और कई शहरों में बंद का आयोजन हुआ. असम के डिब्रूगढ़ में सड़कों पर आगजनी भी हुई. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों का मानना है कि इस बिल के आते ही वे अपने ही राज्य में ही अल्पसंख्यक बन जाएंगे. इससे उनकी पहचान और आजीविका खतरे में पड़ जाएगी. https://bit.ly/2LCBAeA
4. निर्भया केस के एक दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले पर पुनर्विचार याचिका लगाई है. इस याचिका में उसने दलील दी है कि दिल्ली की प्रदूषित हवा से वो वैसे ही मर रहा है तो ऐसे में उसे फांसी क्यों दी जाए. खबर है कि तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस केस में चौथे दोषी पवन शर्मा को आज मंडोली जेल से तिहाड़ जेल लाया गया. https://bit.ly/2sddHU2
5. अभिनेता व कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर में एक नन्ही मेहमान आई है. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के बाद इस दंपति के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है. कपिल ने आज ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया. https://bit.ly/2E1MztJ