1. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई का आज 39वां दिन था. चीफ जस्टिस ने आज इस बात का संकेत दिया कि कल यानी बुधवार को अयोध्या मामले की सुनवाई का आखिरी दिन हो सकता है. उन्होंने इस मामले में सभी पक्षों से कहा कि वे कल तक अपनी दलीलें खत्म कर लें. गौरतलब है कि अयोध्या मामला अपने आखिरी चरण में हैं ऐसे में पहले से ही वहां धारा 144 लगाई जा चुकी है. http://bit.ly/33yJzQk


2. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सशस्त्र बलों में स्वदेशी प्रौद्योगिकी को व्यापक रूप से शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि भारत अगला युद्ध देश में ही विकसित समाधानों के साथ लड़ेगा और जीतेगा. 41वें डीआरडीओ निदेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने यह भी कहा कि शस्त्रों और अन्य प्रणालियों का विकास भविष्य के युद्धों को दिमाग में रखकर होना चाहिए. http://bit.ly/2pqTBEh


3. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एक बार फिर मुश्किल में पड़ने जा रहे हैं. दिल्ली की विशेष अदालत ने ईडी को आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. साथ ही यह भी कह दिया है कि यदि पूछताछ के दौरान ईडी को लगता है कि गिरफ्तार करने की जरूरत है तो गिरफ्तार भी कर सकती है. http://bit.ly/2ITzwNT


4. क्या पीएमसी बैंक घोटाले में पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आरोपियों को किसी तरह का कोई फायदा पहुंचाया था. ये आरोप इसलिए लग रहा है क्योंकि प्रफुल्ल पटेल ने साल 2012 में आरोपी राकेश वधावन की कंपनी के जहाज निजी इस्तेमाल में लिए थे. जरूरत पड़ने पर जांच एजेंसियां इस मामले मे प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ कर सकती हैं. http://bit.ly/2ISXyZD


5. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें वीर सावरकर को भारत देने की मांग की गई है. घोषणा पत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का भी नाम है. इस पर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती ने कहा कि राज्य में देवेंद्र और केंद्र में नरेंद्र हैं तो भारत रत्न तो दिया ही जाएगा. http://bit.ly/2ORsFsa


एयरटेल इंडिया के सीईओ ने कहा- मोबाइल सेवा की दरें बहुत कम हैं, इनको बढ़ाए जाने की जरूरत --> http://bit.ly/2MDRLYQ


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.