एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
आर्टिकल 370 के हटने के मुद्दे पर आखिरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने माना कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को समर्थन मिलना मुश्किल है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में मोबाइल-इंटरनेट बहाल करने और धारा 144 हटाने जैसी मांग करने वाली याचिका पर फिलहाल कोई आदेश देने से मना कर दिया.
1. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में मोबाइल-इंटरनेट बहाल करने और धारा 144 हटाने जैसी मांग करने वाली याचिका पर फिलहाल कोई आदेश देने से मना कर दिया. कोर्ट ने कहा कि सरकार हालात को सामान्य बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस वक्त हमारा दखल देना स्थिति को सिर्फ जटिल बनाएगा. कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने याचिका दायर की थी. https://bit.ly/2ZatQst
2. आर्टिकल 370 के हटने के मुद्दे पर आखिरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने माना कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को समर्थन मिलना मुश्किल है. शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के भी निजी हित भारत से हैं, वहां उनके अरबों के निवेश हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान का साथ देंगे यह मुश्किल है. https://bit.ly/2Z2qjIp
3. सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 15 में से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इस बड़े उलटफेर के बाद सिक्किम में बीजेपी की सरकार का रास्ता बन सकता है. इसी साल लोकसभा के साथ सिक्किम में विधानसभा के चुनाव हुए थे, बीजेपी को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी. https://bit.ly/2MfAibj
4. सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ कर दिया कि असम में एनआरसी प्रक्रिया दोबारा शुरू नहीं होगी. साथ ही एनआरसी प्रक्रिया को 31 अगस्त तक पूरा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि आंकड़े आधार की तरह ही सुरक्षित रखे जाएं. https://bit.ly/2N2jdRQ
5. बाढ़ प्रभावित गुजरात, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सोमवार को बचाव अभियान तेज कर दिये गए. वहीं कच्छ में एक जलमग्न सड़क से 120 से अधिक लोगों को हवाई मार्ग से रेस्क्यू किया गया. चार राज्यों में बाढ़ से अब तक करीब 200 लोग मर चुके हैं. https://bit.ly/2OS1Ju1
Section 375 Trailer: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा की 'सेक्शन 375' का ट्रेलर रिलीज, रेप और कंसेंट से जुड़े मुद्दे को दिखाएगी फिल्म https://bit.ly/2KIhGh8
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.