1. एनआरसी यानी नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजंस देशभर में लागू होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि जब एनआरसी की प्रक्रिया देशभर में होगी तो उस वक्त असम में भी स्वाभाविक तौर पर एक बार फिर की जाएगी. http://bit.ly/2r8Kv04
2. प्रधानमंत्री मोदी की शरद पवार की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने आज ये दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गैर बीजेपी सरकार दिसंबर के पहले हफ्ते में बन जाएगी. http://bit.ly/2rXMG6R
3. भारत को अभी तक तीन राफेल विमान फ्रांस की तरफ से मिल चुके हैं. लोकसभा में आज इस बात की जानकारी सरकार ने दी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अभी तक तीन राफेल विमान भारत को हैंड ओवर किए जा चुके हैं. साल 2016 में 36 राफेल विमान का सौदा भारत और फ्रांस के बीच हुआ था. http://bit.ly/2Xv9HKa
4. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता वाली समिति अगले तीन सप्ताह के भीतर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देगी. इससे सरकार को जनवरी तक एकीकृत सैन्य सलाहकार मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. http://bit.ly/2KDTn4t
5. पिछले 10 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में अब तेजी से सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं. उन्हें अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटा दिया गया है और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. http://bit.ly/37mEBZQ
30 साल के होने वाले हैं तो ये फाइनेंशियल प्लानिंग आपके लिए है जरूरी, जानें वर्ना होगा नुकसान http://bit.ly/2rfnmc7
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.