1. डोकलाम में चीन फिर से कोई नई चाल ना चल दे इसके लिए भारत ने सामरिक तौर से महत्वपूर्ण तीन नई सड़कें बना ली हैं. अब भारतीय सैनिकों को डोकलाम पहुंचने में महज 40 मिनट लगते हैं. जबकि पहले डोकलाम पहुंचने में 4-5 घंटे लगते थे वो भी पैदल या फिर खच्चर पर. साथ ही एबीपी न्यूज को जानकारी मिली है कि डोकलाम में हर रोज भारत और चीन के सैन्य कमांडर्स सुबह एक साथ चाय पीते हैं ताकि डोकलाम में शांति बनी रहे. http://bit.ly/2pGOkJ6


2. जम्मू के बस स्टैंड इलाके से मंगलवार को एक बस से बरामद हुए 15 किलो विस्फोटक मामले की जांच में जुटी एजेंसियों के राडार पर कुछ महिला ओवर ग्राउंड वर्कर आ गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इन महिलाओं का इस्तेमाल आतंकी संगठन अपने आतंकवादियों तक हथियार और गोला बारूद पहुंचाने के लिए करते हैं. विस्फोटकों की जांच का दायरा अब सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू से कठुआ और पुंछ जिलों तक बढ़ाया है. http://bit.ly/2ncKw1g


3. शिवसेना प्रमुख के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वे ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक आदित्य ठाकरे पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वहीं आदित्य ठाकरे के पास कुल 11 करोड़ 38 लाख 5258 रुपये की संपत्ति है. उन्होंने कोई लोन नहीं ले रखा है. http://bit.ly/2pGKEah


4. भारतीय रेलवे ने देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी है. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया, जो नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेगी. इससे पहले दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. वंदेभारत ट्रेन पूर्णता स्वदेशी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है. http://bit.ly/2pIBcDl


5. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. यह स्थिति पहले की स्थिति से बिल्कुल अलग हैं क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान खुलकर परमाणु हमले की धमकी दे चुका है. दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है तो 10 करोड़ से अधिक लोग मारे जाएंगे. http://bit.ly/2oMSlLx


Box Office: बॉलीवुड की सबसे बड़ी Opener फिल्म बनी WAR, आमिर से सलमान तक, बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड टूटे---> http://bit.ly/2pGQwjP


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.