1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद लड़ाकू विमान राफेल के हैंडिंग ओवर सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. राजनाथ उन 36 राफेल विमानों के बेड़े में से पहला राफेल विमान भारत को सौंपने के समारोह में हिस्सा लेंगे जिसका समझौता साल 2015 में भारत और फ्रांस सरकार के बीच हुआ था. http://bit.ly/2AQUys4


2. स्विट्जरलैंड की सरकार ने स्विस बैंक में भारतीयों के जमा धन से जुड़ी पहली जानकारी भारत सरकार को सौंप दी है. स्विस बैंक ने 75 देशों के 3.1 मिलियन यानी 31 लाख खातों की जानकारी दी है. अगले साल यानी सितंबर 2020 तक स्विस बैंक से भारत को और भी खातों की जानकारी मिलेगी. http://bit.ly/31UIB0u


3. तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां एक बार फिर से चर्चा में हैं. नुसरत मुस्लिम हैं और उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा की जिसके बाद इत्तेहाद-उलेमा-ए-हिन्द नाम के मुस्लिम संगठन के मुफ्ती असद कासमी ने नुसरत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि नुसरत को अपना नाम बदल लेना चाहिए. http://bit.ly/339awd7


4. देशभर में कल धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में दशहरा समारोह में शामिल होंगे. सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में ये समारोह शाम करीब 5.30 पर शुरु होगा. पिछली बार पीएम लाल किला मैदान के दशहरा समारोह में शामिल हुए थे. http://bit.ly/2MmasQt


5. यूपी सरकार ने 2 अक्तूबर को विधानसभा का खास सत्र बुलाया था. विपक्षी पार्टियों ने इस सत्र का बहिष्कार किया था. इसके बाद भी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह इस सत्र में शामिल हुई थीं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था. लेकिन अब प्रचारकों की जो सूची कांग्रेस ने जारी की है उसमें अदिति सिंह का भी नाम है. http://bit.ly/2LVsPN6


मुंबई: आरे में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने से पहले ही कट गए थे पेड़, जंगल बन चुका था मैदान- http://bit.ly/2VqFydZ


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.