बड़ी खबरें: गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने लिखा लेख, यूपी में खोले जाएंगे 14 मेडिकल कॉलेज
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में एक लेख लिखा है. पीएम मोदी ने अपने लेख की शुरूआत मार्टिन लूथर किंग के एक कथन से की है. मार्टिन लूथर किंग ने महात्मा गांधी को लेकर एक बार कहा था,"अन्य देशों में मैं एक पर्यटक के रूप में जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री के रूप में आता हूं." पीएम मोदी ने इस लेख में बताया है कि क्यों भारत और दुनिया को गांधी की जरूरत है. http://bit.ly/2otRlMl
2. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सभी लोगों के लिये आदर्श पूज्य गांधी को हम सबको देखना, समझना और अपने आचरण में उतारना चाहिये. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं. देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और बापू को श्रद्धांजलि दी जा रही है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने ट्वीट कर महात्मा गांधी के जीवन से सीखने की सलाह दी. http://bit.ly/2nEdXK3
3. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से रियाद में मुलाकात की. करीब दो घंटे चली उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पर बात हुई. इस दौरान प्रिंस ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के रुख को जाना. डोभाल ने सऊदी के एनएसए के साथ भी बैठक की. दोनों ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की और सुरक्षा संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया. http://bit.ly/2mQKID8
4. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसके तहत प्रदेश के 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. योगी सरकार ने इसके साथ ही 14 जिलों में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दी है. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने 14 जिलों में 700 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की और 14 मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है. http://bit.ly/2nEfBeH
5. फिल्म में दर्शक का हमेशा एक साइड होता है. वो हीरो के साथ होता है और विलेन से नफरत करता है. लेकिन जब आपके दोनों हीरो ही एक दूसरे से 'वॉर' करें तो फिर आप किधर होंगे. कुछ पिटने वाले से हमदर्दी दिखाएंगे तो कुछ पीटने वाले से प्यार...'वॉर' के मेकर्स ने दर्शकों की इसी नब्ज को पकड़ा है. फिल्म में फोकस कहानी पर नहीं बल्कि सिर्फ एक्शन पर है. लेकिन दर्शक इसी कहानी में खुद को कभी इधर तो कभी उधर ढूंढता है. इसी वजह से फिल्म की कहानी कुछ खास ना होते हुए भी ये शानदार लगती है. http://bit.ly/2nRerfR
हैदराबाद में इसरो के वैज्ञानिक एस. सुरेश की संदिग्ध मौत, घर में मिली लाश, हत्या का शक गहराया --> http://bit.ly/2pjgyt7
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.