Harish Salve Weds for Third Time: देश के दिग्गज वकीलों में शुमार और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे एक बार फिर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है. साल्वे ने हाल ही में लंदन में एक संपन्न विवाह समारोह में ट्रिना से शादी की है. इस शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. 


हरीश साल्वे ने साल 2020 में कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी की थी, जो कि पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. इतना ही नहीं साल्वे धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना चुके हैं. वहीं अगर साल्वे की पहली पत्नी की बात करें तो उनका नाम मीनाक्षी साल्वे है. हरीश साल्वे साल 2020 की शुरुआत में ही अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी साल्वे से कानूनी रूप से अलग हो गए थे. दोनों की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम साक्षी हैं जबकि छोटी बेटी का नाम सानिया है. वहीं अब एक बार फिर साल्वे ने लंदन में ट्रिना नाम की महिला से तीसरी शादी की है. 


देश के सबसे महंगे वकीलों में होती है गिनती


मालूम हो कि हरीश साल्वे की गिनती देश के सबसे महंगे वकीलों में की जाती है. साल्वे ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय मामलों की पैरवी शुरू की थी. इसके बाद वह लंदन में ही रहने लगे. वह 2013 में इंग्लिश बार नियुक्त हुए और इसी साल क्वींस काउंसिल नियुक्त हुए. इतना ही नहीं साल्वे वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और बड़ी हस्तियों के केस भी लड़ चुके हैं.


साल्वे लंदन में रहते हैं और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ही भारत में वकालत करते हैं. इसके साथ ही साल्वे इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ एक रुपया लिया था. इस केस को लेकर साल्वे की खूब तारीफ की गई थी. 


यह भी पढ़ें:-


Gopal Mandal Statement: 'लालू यादव सठिया गए हैं, उनके कहने से राहुल गांधी नहीं बनेंगे पीएम', नीतीश के विधायक का आरजेडी चीफ पर निशाना