Omicron Threat: टॉप मेडिकल एक्सपर्ट का दावा, सबको होगा ओमिक्रोन, बूस्टर शॉट भी नहीं दे पाएगा सुरक्षा
Omicron Cases: देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है और ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं.
![Omicron Threat: टॉप मेडिकल एक्सपर्ट का दावा, सबको होगा ओमिक्रोन, बूस्टर शॉट भी नहीं दे पाएगा सुरक्षा Top medical experts claim, everyone will have Omicron in India even booster shots will not be able to provide protection Omicron Threat: टॉप मेडिकल एक्सपर्ट का दावा, सबको होगा ओमिक्रोन, बूस्टर शॉट भी नहीं दे पाएगा सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/85a787f0f4db425fe3979b204ef97ebd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Threat In India: देश में बढ़ते हुए कोविड के मामलों के बीच देश के एक टॉप हेल्थ एक्सपर्ट ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देस के सभी नागरिकों को संक्रमित जरूर करेगा. ऐसे में बूस्टर शॉट भी इस आबादी को इससे सुरक्षा नहीं दे पाएगा.
गौरतलब है कि देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए हैं जबकि 442 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 60406 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है. वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं. कोरोना महामारी से देश में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 655 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
बेअसर है बूस्टर डोज
वहीं मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से हर कोई संक्रमित हो जाएगा. शीर्ष विशेषज्ञों का कहना है कि बूस्टर वैक्सीन की डोज भी कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से नहीं रोक पाएगी. बूस्टर खुराक को लेकर कहा गया है कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, इंफेक्शन हो जाएगा. यह पूरी दुनिया में देखा गया है.
देश में अबतक 153 करोड़ से ज्यादा का टीकाकरण
कोरोना की इस रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर के साथ चल रहा है. अब तक 153 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देश में मंगलवार को कोविड-रोधी टीके की 76,68,282 खुराक लगायी गईं, जिसके साथ ही देश में अब तक टीके की 153.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
Delhi Corona: बीजेपी दफ्तर में फूटा कोरोना बम, प्रवक्ता समेत 30 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)