1. आम जनता को बजट की बारीकियां समझाने और पक्ष-विपक्ष के दावों को जनता की अदालत में पहुंचाने के लिए एबीपी न्यूज़ ने खास कार्यक्रम 'जन मन धन' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेताओं ने बजट पर अपनी राय रखी. योग गुरू बाबा रामदेव ने बजट को अच्छा बताते हुए कहा कि अभी और कड़े फैसले लेने होंगे. https://bit.ly/2OibfUj


2. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए वादा किया है कि सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने 'न्याय स्कीम' के तहत 5 लाख गरीब परिवारों को 72,000 रुपए सालाना, बेरोजगार युवाओं को 5,000 से लेकर 7,500 रुपए प्रति महीना रोजगार भत्ता देने का एलान भी किया है. कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता में आने पर दिल्ली सरकार की तरफ से सीएए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. https://bit.ly/2ROOsSg


3. विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की लखनऊ में ग्लोब पार्क के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के पीछे पारिवारिक झगड़ा मालूम पड़ता है. https://bit.ly/31jywuH


4. चीन में कोरोना वायरस से 305 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,000 के करीब लोग इससे संक्रमित हैं. इसे देखते हुए भारत ने दो दिनों में विमानों के जरिए 647 लोगों को वुहान से निकाला है. साथ ही भारत ने रविवार को चीन से आने वाले चीनी और अन्य विदेशी यात्रियों के लिए ई-वीजा की सुविधा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है. https://bit.ly/38XwQcP


5. भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. https://bit.ly/39294wo


अब एमके स्टालिन की पार्टी DMK के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे प्रशांत किशोर https://bit.ly/391DUoC


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.