एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
![एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें Top News Of Abp एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/22214407/abp-new-logo-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. लंबी खींचतान और कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गठबंधन के फॉर्मूले के तहत दोनों पार्टियां अखिलेश यादव के नेतृत्व में मिलकर उत्तर प्रदेश के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जहां कांग्रेस को 105 सीटें दी गई हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने अपनी झोली में 298 सीटें रखी हैं. https://goo.gl/HRs7qN 2. यूपी की जंग जीतने के लिए बीजेपी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने आज 155 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इस एलान के साथ ही बीजेपी ने अब तक 304 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. https://goo.gl/dupH6U 3. आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. बीती रात करीब 11 बजे पटरी से जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस उतर गई. हादसे में 39 लोगों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों की मदद के लिए 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. https://goo.gl/NxQ0Ie 4. परिवार में चल रहे घमासान के खत्म होने के बाद वापस सियासी मैदान की तरफ रुख करते हुए यूपी सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव से ठीक पहले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. हांलाकि, इस खास मौके पर उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं थे. https://goo.gl/HgtZI6 5. भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स में चल रहे तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने जीत के लिए भारत को 322 रनों का लक्ष्य दिया है. अगर यह मैच भारत जीत जाता है तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत क्लीन स्वीप करेगा. 3 मैचों की सीरीज में भारत शुरुआती दोनों मैच जीत चुका है. https://goo.gl/v1C5rg तमिलनाडु: पुदुकोट्टै में जल्लीकट्टू खेल के दौरान 2 लोगों की मौत और 50 घायल https://goo.gl/dvrzMJ SP के घोषणापत्र पर BSP-BJP का हमला, 'काम कम और क्राइम ज्यादा हुआ https://goo.gl/SNXsme आईफोन8 में होगा वायरलेस चार्जिंग सिस्टम! https://goo.gl/HvxUfD नहीं रहे बॉलीवुड गीतकार और शायर नक्श लायलपुरी https://goo.gl/tnxJF9 अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)