एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने गुंडों को सख्त खुली चेतावनी दी है और कहा कि सुधर जाएं या यूपी छोड़कर चले जाएं, वरना वहां भेज देंगे जहां कोई नहीं जाना चाहता. अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन पार्टी के दफ्तर में आदित्यनाथ योगी ने सूबे की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए और कहा कि अगले दो महीने के भीतर सरकार क्या होती है इसका एहसास हो जाएगा.  https://goo.gl/TIA819


 

  • 2. यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत से घबराए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मोदी को रोकने के लिए मुलायम और मायावती एक हो जाएं. लालू ने बीजेपी की जीत की वजह बताते हुए कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी वालों ने राम मंदिर, कब्रिस्तान, श्मशान खूब किया, जिससे सामाजिक न्याय के वोटों का बंटवारा हुआ.  https://goo.gl/1uhj3M


 

  • 3. यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी अपने शहर गोरखपुर के दौरे पर हैं. गोरखपुर में योगी की मौजूदगी में अयोध्या के महंत ने राम मंदिर की बात उठाई. अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर ज़रूर बनेगा और मस्जिद वहां नहीं बनेगी.  https://goo.gl/YL3ITK


 

  • 4. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और हफ्ते में एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने का संकल्प लेने को कहा. इसी के साथ उन्होंने गंदगी को लेकर लोगों को अपने अंदर गुस्सा पैदा करने की बात कही.  https://goo.gl/EvWFEM


 

  • 5. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम छह विकेट गंवाकर 248 रन बना चुकी है. ऋद्धिमान साहा 10 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर डंटे हुए हैं. पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है.  https://goo.gl/WtciHs


 

  • अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो आपका मोबाइल हो जाएगा बंद  https://goo.gl/z9eHOS


 

  • पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को डिनर पर बुलाया, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो सकती है बात  https://goo.gl/jq2Dyl


 

  • आदित्यनाथ योगी को लेकर ये क्या बोल गईं ट्विंकल खन्ना!  https://goo.gl/tIDFSj


 

  • अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.