एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी रोड टनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने ऊधमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पत्थर की ताकत के जरिए कश्मीर के युवाओं को सही रास्ते पर आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा, 'कुछ भटके नौजवान पत्थर फेंकने में लगे हैं तो यहां कुछ नौजवान पत्थर को काटकर कश्मीर का भविष्य बनाने में लगे हैं.' https://goo.gl/U3sSlH
- भगवान श्री कृष्ण को सबसे बड़ा मनचला बताने पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है. प्रशांत भूषण के खिलाफ ये केस कांग्रेस नेता जीशान हैदर की शिकायत पर दर्ज किया गया. प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा, “रोमियो ने अपने जीवन में सिर्फ एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों को छेड़ने के लिए मशहूर थे. क्या सीएम आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वो एंटी रोमियो दस्ते का नाम एंटी कृष्ण स्क्वॉड रख सकें.” https://goo.gl/JG9ORs
- यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार को आए 14 दिन बीत चुके हैं और अब तक इसकी पहली कैबिनेट बैठक नहीं हुई है. लेकिन अब योगी कैबिनेट की पहली बैठक 4 अप्रैल को शाम 5 बजे होने का ऐलान कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में यूपी के किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है जैसा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था. https://goo.gl/VH7PdH
- इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने तकनीक के सहारे न्यायपालिका का काम तेज करने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल एसएमएस से से मुकदमों की तारीख मिलें.’ मोदी ने कहा कि उन्हें एहसास है कि न्यायपालिका पर काम का भारी दबाव है. https://goo.gl/v4oeMQ
- टीम इंडिया और RCB के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस से जल्दी लौटने का वादा किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जल्द से जल्द ठीक होकर वापस मैदान पर लौटने की बात करते नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान विराट घायल हो गए थे. जिस वजह से IPL के शुरूआती मैचों में कोहली के नहीं खेलने की खबर से फैंस में काफी निराशा थी. https://goo.gl/T63m0I
दिल्ली: स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले डीयू के चारों छात्रों को जमानत मिली https://goo.gl/0PW1B5
सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम बढ़े, हवाई जहाज़ ईंधन के दाम में 5 फीसदी कमी https://goo.gl/1Ousm8
कोलंबिया में भूस्खलन से 206 की मौत, कई घर हुए तबाह https://goo.gl/aESr2M
IPL से जुड़ी हर खबर, आंकड़े और विश्लेषण के लिए wahcricket.com पर आएं. अन्य सभी खबरों के लिए abpnews.in पर आपका स्वागत है.