एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

  • 1. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाने वाला कानून लाने की मांग की है. हालांकि साथ में उन्होंने गोरक्षा के नाम पर कथित गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा को भी गलत ठहराया है. भागवत ने कहा कि गोवध के नाम पर की जा रही कोई भी हिंसा गोरक्षा के उद्देश्य को नुकसान पहुंचा रही है और ‘बदनाम’ कर रही है.  https://goo.gl/VHCip5



  • 2. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हैदराबाद के गोशामल से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सारी हदें पार करते हुए कहा, “जो लोग यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे...हम उनके इस बात के कहने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि हम उनका सिर काट सकें.”  https://goo.gl/T8z87k

  • 3. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता का दावा है कि केजरीवाल की पार्टी में 12 हजार से 16 हजार रुपये तक की थाली मेहमानों को परोसी गई, जिसका भुगतान सरकारी खजाने से किया गया. बीजेपी के इस आरोप पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने माना कि हजारों रुपये की थाली के बिल की फाइल उनके पास आई थी, लेकिन उन्होंने इसे मंजूर नहीं किया.  https://goo.gl/NJ3gqC

  • 4. नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया और ट्रेन में यात्रियों से लाखों की लूटपाट की. अपराधियों ने बक्सर से पहले घटना को अंजाम दिया और भदौरा के पास उतरकर फरार हो गए. यात्रियों के मुताबिक हथियार बंद अपराधियो ने बोगी संख्या A4, B7, B8 डब्बे में लूटपाट की.  https://goo.gl/6hMUrS

  • 5. कप्तान डेविड वॉर्नर की रिकॉर्ड पारी की मदद से चैंपयिन सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात लायंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात लायंस के साथ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 136 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में वॉर्नर के विस्फोट के आगे गुजरात लायंस की एक नहीं चली. हैदराबाद के लिए वॉर्नर ने 76 और ऑनरिकेज़ ने 52 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.  https://goo.gl/cCmfSJ

  • श्रीनगर लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव खत्म, श्रीनगर हिंसा में 6 की मौत  https://goo.gl/Es9Zik

  • यूपी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 200 IAS-IPS अफसरों की सूची तैयार, बड़े स्तर पर होंगे तबादले  https://goo.gl/hJSnad

  • मिट्टी घोटाले के आरोप पर बोले लालू यादव, 'ये मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश'  https://goo.gl/c1hCis

  • IPL से जुड़ी हर खबर, आंकड़े और विश्लेषण के लिए wahcricket.com पर आएं. अन्य सभी खबरों के लिए abpnews.in पर आपका स्वागत है.