• एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

  • 1. राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी के तीन नेताओं की कमेटी बनाई है. इस कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और वित्त मंत्री अरुण जेटली को शामिल किया गया है.  http://bit.ly/2ri7ODZ

  • 2. कर्जमाफी को लेकर किसान महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश तक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर साफ किया है कि कर्जमाफी का बोझ राज्य सरकारों को ही उठाना पड़ेगा. कर्जमाफी का पैसा राज्यों को अपने खजाने से ही भरना होगा.  http://bit.ly/2raqeST

  • 3. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से पता चला है कि यूपी सरकार साढ़े सोलह हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी और करीब 20 हजार करोड़ अलग-अलग विभागों का बजट काटकर पैसा जुटाया जाएगा. जल्द ही इसका ऐलान भी हो जाएगा.  http://bit.ly/2sjT5s5 दूसरी तरफ आज मोदी सरकार योगी पर मेहरबान हुई और सड़क बनवाने के लिए 10,000 करोड़ की मदद दी.  http://bit.ly/2sTyzLP

  • 4. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आर्मी चीफ बिपिन रावत के 'सड़क के गुंडे' वाले बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक लोगों को आर्मी चीफ को लेकर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. दीक्षित ने कहा था कि कहा सेना प्रमुख 'सड़क के गुंडे' की तरह बयान देते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली.  http://bit.ly/2rmO50O

  • 5. डॉक्टर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नतीजों के ऐलान पर मद्रास हाई कोर्ट से लगी रोक हटा दी है. हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.  http://bit.ly/2rmBGu0

  • नीतीश की मोदी को चुनौती, ‘मैं चुनाव के लिए तैयार, साथ में लोकसभा-यूपी का भी हो’  http://bit.ly/2s2xNMD

  • राहुल का हमला, बोले- 'चीन हर साल 1.20 करोड़ तो मोदी सरकार 2 लाख नौकरियां दे रही है'  http://bit.ly/2seTY4l

  • COA अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, कुंबले चाहें तो वेस्टइंडीज दौरे तक भारतीय कोच पद पर रह सकते हैं  http://bit.ly/2skvasv

  • Alert: 30 जून से इन स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp!  http://bit.ly/2rSh6Ff

  • Watch: तापसी पन्नू ने अपने इस वीडियो के जरिए ईव-टीजर्स को दिया कड़ा संदेश  http://bit.ly/2ripKht

  • अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.

  • दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें   http://bit.ly/2sksKdz