• एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

  • 1. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ रही है. पाकिस्तान के 339 रनों के जवाब में आखिरी अपडेट तक भारतीय टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना चुकी है.* भारतीय टीम को जीत के लिए 30 ओवरों में 246 रनों की दरकार है. कोई चमत्कार ही भारत को इस स्थिति में जीत दिला सकता है.  http://bit.ly/2tgngh1

  • 2. लंदन के ओवल मैदान पर जहां भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल में है, वहीं दूसरी ओर भारत की हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया है. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट के इस मैच में पाकिस्तान आखिरी क्षणों में बस एक गोल ही कर पाया. भारत के लिए हरमनप्रीत और तलविंदर सिंह ने दो-दो गोल करके शुरुआत में ही पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था.  http://bit.ly/2rJUYty

  • 3. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की अखिलेश सरकार के राज में कब्रिस्तानों की चारदीवारी की जांच के आदेश दिए हैं. कब्रिस्तानों की चारदीवारी पर पिछले पांच सालों में तेरह सौ करोड़ रुपए ख़र्च हुए थे. विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्मशान बनाम क़ब्रिस्तान का मुद्दा उठाया था.  http://bit.ly/2sf4Z5k

  • 4. पूरे देश को एक टैक्स सिस्टम में बांधने वाली व्यवस्था जीएसटी के 1 जुलाई से लागू होने की तैयारियां पूरी हो रही हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि 30 जून की रात को राजधानी दिल्ली में GST का ऑफिशियल लॉन्च होगा. इसके बाद 1 जुलाई को एक खास कार्यक्रम में जीएसटी लागू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.  http://bit.ly/2tBRlXX

  • 5. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से अशांत चल रहे दार्जिलिंग में जीजेएम कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आज खूब झड़प हुई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक सहायक कमांडेंट समेत 35 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.   http://bit.ly/2rEKpwt

  • एयर इंडिया लाई 'सावन स्पेशल' सेलः 706 रुपये में खरीदें एयर टिकट  http://bit.ly/2sM9s0B

  • महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे से मिले अमित शाह, सीएम फडणवीस भी रहे मौजूद  http://bit.ly/2sp4btd



  • IndvsPak : फाइनल मुकाबले के बीच ट्विटर पर कुछ यूं भिड़े 'किंग खान' और शेन वॉर्न!  http://bit.ly/2rFlGs5

  • अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.