1. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो एक चौकीदार के रूप में ही अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और जनता के पैसे पर पंजा नहीं मारने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने वालों की लाइन लंबी हो गई है, लेकिन देश की जनता को राजा-महाराजा की ज़रूरत नहीं है. देश की जनता को हुकुमदारों की ज़रूरत नहीं है. देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है. https://bit.ly/2YyHjah

  2. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगहों से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस नेता एके एंटनी और रणदीप सुरजेवाला ने आज इसका एलान किया. https://bit.ly/2HMQFKl कांग्रेस पार्टी की इस घोषणा के तुरंत बाद वामपंथी दलों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई. केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कांग्रेस के इस फैसले को लेफ्ट के खिलाफ लड़ाई बताया. सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार राहुल का मुकाबला करेंगे और हराएंगे. https://bit.ly/2UjJvmM

  3. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अयोध्या में रामलला के दर्शन ना करने पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राम को प्रणाम करने की हिम्मत नहीं कर सकता, वह रामभक्तों का वोट नहीं ले पाएगा. अब सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि राम जन्म भूमि को विवादित स्थल क्यों कहा? क्या जमानत पर बाहर पति से भी नहीं मिलतीं?. https://bit.ly/2JVg1aE

  4. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया कि लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राज्य की पार्टियां इस मुद्दे को 'आक्रामकता' से उठाने में विफल रहीं. राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी गरीबी पर भी 'सर्जिकल स्ट्राइक' करेगी. https://bit.ly/2uDkzbk

  5. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बिहार की बेगूसराय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तारीफ की है. समाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा ने कन्हैया को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, 'बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जबान अबतक तेरी है'. इसके साथ ही अभिनेत्री ने कन्हैया से कहा आपके पास खोने को कुछ भी नहीं लेकिन जीतने के लिए पूरा जहां है. https://bit.ly/2HPhFsy

  6. यहां जानिए- IPL मुकाबले का लाइव स्कोर https://bit.ly/2FyP2w4