- एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- 1. *राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और लेफ्ट के सीताराम येचुरी जैसे यूपीए के कई बड़े नेता मौजूद थे.* लेकिन नामांकन के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नज़र नहीं आए. http://bit.ly/2t0yRBk मीरा कुमार के नामांकन के बाद सोनिया गांधी ने कहा, ‘हमारे लिये यह विचारधाराओं, सिद्धान्तों एवं सत्य की लड़ाई है और हम इसे लड़ेंगे.’ http://bit.ly/2sgN5ke
- 2. *लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को लेकर एबीपी न्यूज़ को बड़ी जानकारी मिली है. ED ने विनय मित्तल नाम के उस शख्स से पूछताछ की है जिसने लालू के दामाद की मुलाकात सीए राजेश अग्रवाल से कराई थी.* जानकारी के मुताबिक विनय मित्तल ने ये बात कबूल की है कि उसकी मुलाकात शैलेश से 2004 में लालू के आवास 25 तुगलक रोड पर हुई थी. http://bit.ly/2slX6aX
- 3. *समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भारतीय सेना पर बेहद शर्मनाक बयान दिया है. आजम खान ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बैलेट की जगह बुलेट का रास्ता अपनाना चाहती है जिसका अंजाम दिख रहा है.* बीजेपी ने आजम खान को समाजवादी पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है. http://bit.ly/2tXMP6L
- 4. *मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा डोसा की मौत हो गई है. बीती रात 1 बजे के दौरान मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद डोसा के सीने में अचानक दर्द हो गया था.* इसके बाद आननफानन में उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डोसा को 2004 में गिरफ्तार किया गया था. http://bit.ly/2tkmLpj
- 5. *सरकार ने आने वाली एक जुलाई से टैक्सपेयर के मौजूदा आधार नंबरों को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है.* आयकर नियमों को संशोधित और नोटिफाई करते हुए सरकार ने पैन के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नॉमिनेशन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है. http://bit.ly/2t0Jeoo
- *दिल्ली विधानसभा में पर्ची फेंके जाने के बाद हंगामा, 'AAP कार्यकर्ताओं' पर लगा आरोप* http://bit.ly/2sm0l2c
- *नीतीश दे सकते हैं महागठबंधन को झटका, जीएसटी के आयोजन में हो सकते हैं शामिल: सूत्र* http://bit.ly/2s1Kab9
- *Box Office : वर्ल्डवाइड 'ट्यूबलाइट' की कमाई 160 करोड़ के पार* http://bit.ly/2shiKSJ
- *यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन के जरिए 2016-17 में रेलवे ने कमाए 14.07 अरब रुपये* http://bit.ly/2s1c2fy
- *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2sRfDiM
- *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Jun 2017 08:03 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -