1. एक देश, एक टैक्स वाली GST व्यवस्था आज आधी रात से लागू हो जाएगी. भव्य आयोजन के साथ पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में मिडनाइट सेशन लगेगा. इस 80 मिनट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की करीब 100 नामचीन हस्तियों को न्यौता दिया गया है. जीएसटी में टैक्स के चार स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% हैं. देश की करीब 81 प्रतिशत चीजें 0-18 % के दायरे में आएंगी. इसमें कई चीजें सस्ती होंगी तो कुछ चीजें थोड़ी महंगी भी होंगी.http://bit.ly/2u6OPtK


2. आज जहां पूरे देश को जीएसटी के लागू होने का इंतजार है वहीं इससे पहले सरकार ने छोटे निवेशकों को झटका दे दिया है. 1 जुलाई यानी कल से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाई गई हैं. इसके तहत पीपीएफ, किसान विकास पत्र और नेशनल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.1 फीसदी की कटौती कर दी गई है. http://bit.ly/2ttzwNT

3. यूपी में योगी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एबीपी न्यूज के विशेष कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,‘गोतस्करों और अवैध बूचड़खाना चलाने वालों की प्रशासन पूजा नहीं करेगा.’ उन्होंने कहा कि पहले यूपी में जंगल राज था जिस वजह से बेटी और माताएं सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं. 19 मार्च को जब सत्ता संभाली तो कई चुनौतियां और समस्याएं सामने थीं. लेकिन, एक-एक कर सबका समाधान निकाला जा रहा है. http://bit.ly/2s8QL3u

4. भारत और चीन के बीच सिक्किम के नजदीक विवादित दोकलम इलाके में सड़क निर्माण को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है. आज भारत सरकार ने फिर चीन की तरफ से दोकलम इलाके में सड़क बनाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. भारत ने चीन से आपसी समझौते का सम्मान करने को कहा है और सख्त संदेश देते हुए कहा है कि इससे देश की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है. http://bit.ly/2txcoi5

5. कश्मीर में हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूख को आज नजरबंद कर लिया गया है. शुक्रवार की नमाज के लिए शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद की ओर जाने से रोकने के लिए उन्हें नजरबंद किया गया है. हुर्रियत नेता शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करने के लिए जामिया मस्जिद की ओर जा रहे थे. http://bit.ly/2soHKY9

GST लागू होने से जाने कितनी बदल जाएगी आपकी जिंदगी! http://bit.ly/2sYLr5C

GST: दवाओं की कीमतों में आएगा बड़ा बदलाव! http://bit.ly/2ts6oHg

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.