- एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- 1. बिहार में महागठबंधन में दरार गहरी होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी की रैली में जेडीयू शामिल नहीं होगी. जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि ये रैली महागठबंधन की नहीं है, आरजेडी की है. जेडीयू और नीतीश कुमार को अभी तक न्यैता नहीं मिला है, न्यौता मिलने पर विचार करेंगे. 27 अगस्त को पटना में आरजेडी ने बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली बुलाई है. http://bit.ly/2tEPCVA
- 2. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ चार जुलाई से धरने पर बैठेंगे. वे अपनी सरकार के कामकाज से नाराज हैं. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बीजेपी की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं. http://bit.ly/2teS9D8
- 3. झारखंड के रामगढ़ में गोमांस ले जाने के शक में की गई हत्या के मामले में बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस अब तक 12 आरोपियों में से दो को पकड़ चुकी है. 29 जून को रामगढ़ में भीड़ ने अलीमुद्दीन की हत्या कर दी थी. http://bit.ly/2sfrUex
- 4. देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा है. राजस्थान के जोधपुर में हुई जोरदार वर्षा से पूरा शहर तालाब बन गया है. इस वजह से कई वाहन पानी में बह गए. बीती रात वाहन सहित पानी में बहे डॉक्टर का शव भी आज सुबह मिला. गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का कहर जारी है. http://bit.ly/2tyNrmh
- 5. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही जिसके चलते पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. भारत की ओर से पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. http://bit.ly/2tzOCRR
- INDvsWI: चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी http://bit.ly/2ue4qrq
- व्यापारियों को रेलवे की नई सौगात, बिजनेस रूट पर चलेगी डबल डेकर ट्रेन 'उदय' http://bit.ly/2teY0YX
- सातवें वेतन आयोग से कुछ समय के लिए बढ़ेगी महंगाई! http://bit.ly/2sfPdEY
- मध्य प्रदेश : 6 करोड़ पेड़ लगाने का महाअभियान शुरु, सीएम ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया http://bit.ly/2udJoJi
- अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.