• एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

  • 1. बिहार की राजनीति में अगला दो दिन काफी अहम है. *लालू परिवार पर सीबीआई छापों के बीच नीतीश ने मंगलवार को जेडीयू की बड़ी बैठक बुलाई है. तो कल लालू ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.* दूसरी ओर तबीयत खराब होने के चलते नीतीश ने कल होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए. सीबीआई छापों के बाद अब तक चुप्पी साधे नीतीश कुमार पर सबकी नजर होगी.  http://bit.ly/2tvMRod

  • 2. *हरियाणा के जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी नरेश जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में है. फरीदाबाद की अदालत ने नरेश को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.* पुलिस ने नरेश से शुरुआती पूछताछ के बाद कहा कि जुनैद की हत्या बीफ विवाद में नहीं बल्कि सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से भी जो शिकायत मिली है उसमें बीफ का जिक्र नहीं है. http://bit.ly/2uYuu9H

  • 3. आयकर विभाग, सीबीआई और अब ईडी की कार्रवाई के बाद लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कल प्रवर्तन निदेशालय ने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के मामले में उनकी बेटी मीसा भारती से संबद्ध तीन संपत्तियों पर छापे मारे. *छापेमारी के बाद ईडी अब मीसा और शैलेश से पूछताछ की तैयारी कर रहा है. ईडी ने पूछताछ के लिए बकायदा तीन दर्जन सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की है.* http://bit.ly/2uYQ4uD

  • 4. *भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए कल मुंबई में इंटरव्यू होगा. भारतीय टीम के नए कोच के इंटरव्यू के लिए अंतिम 6 नाम तय किए जा चुके हैं.* जिनमें रिचर्ड पायब्स, वीरेंदर सहवाग, फिल सिमंस, रवि शास्त्री, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत हैं. इनमें से ही किसी एक का भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच बनना तय है. रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे चल रहे हैं. http://bit.ly/2uF8yku

  • 5. *दिव्यांग जनों की सहुलियत को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले के बाद अब दिव्यांगों को 3 एसी में लोअर बर्थ मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी.* भारतीय रेलवे ने एक्सप्रेस और मेल दोनों ट्रेनों में थर्ड एसी में लोअर बर्थ शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों के लिए रिजर्व कर दी है. अब तक दिव्यांग जनों के लिए ये सुविधा सिर्फ स्लिपर क्लास तक ही सीमित थी.  http://bit.ly/2uYQpxp

  • *अमिताभ के अपोजिट काम कर चुकीं अभिनेत्री सुमिता सान्याल का 71 साल की उम्र में निधन*  http://bit.ly/2twgtC3

  • *भारत और सभी दूसरे देशों ने किया पेरिस जलवायु समझौते का समर्थन, अमेरिका पड़ा अलग थलग*  http://bit.ly/2uYHeNc

  • *INDvsWI: टी-20 मुकाबला आज, जीत से दौरे का अंत चाहेगी टीम इंडिया*  http://bit.ly/2tvVkYF

  • *'जुड़वा 2' में कैमियो करते नजर आएंगे सुपरस्टार सलमान खान*  http://bit.ly/2u6o2kx

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*