एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. मानसून सत्र से एक दिन पहले सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा पर बड़ा बयान दिया है. *प्रधानमंत्री ने कहा, “देश में गोरक्षा को लेकर भावना है लेकिन गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. गोमाता की रक्षा होनी चाहिए लेकिन उसके लिए कानून है. कानून हाथ में लेकर निजी दुश्मनी के कारण कोई अपराध करे तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.”*  http://bit.ly/2tg57DS

  • 2. *पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव की दया याचिका खारिज कर दी है. दया याचिका खारिज किए जाने के बाद अब सबकी निगाहें पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर टिकी हैं* जो कुलभूषण के खिलाफ मिले कथित सबूतों की जांच करेंगे और उनकी अपील पर फैसला करेंगे.  http://bit.ly/2ux9cDD

  • 3. *अमरनाथ यात्रियों से भरी बस आज जम्मू के बनिहाल में खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हुए हैं.* ये बस अमरनाथ यात्रियों को लेकर जम्मू से पहलगाम जा रही थी. हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.  http://bit.ly/2t4BPE4

  • 4. बिहार में महागठबंधन में पड़ी दरार दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि *आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव तेजस्वी से इस्तीफा देने को कह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो आरजेडी के खाते के मंत्री भी इस्तीफ दे देंगे* लेकिन सरकार को बाहर से समर्थन जारी रहेगा.  http://bit.ly/2ux2mhD

  • 5. मानसून सत्र और राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में पूरे दिन गहमागहमी रही. बैठकों का दौर चलता रहा. सत्ता पक्ष ने सहयोगी दलों से बैठक की. बीजेपी संसदीय दल की भी बैठक हुई. *मोदी ने नतीजों से पहले ही खुद को रामनाथ कोविंद का सहायक बताया. सोनिया ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की और मीरा कुमार के लिए वोट मांगे.* स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों की बैठक की और मानसून सत्र को शांतिपूर्वक चलाने की अपील की. http://bit.ly/2v6ziKV

  • *KGMU आग: योगी पीड़ितों से मिलने पहुंचे, ट्रॉमा सेंटर से शिफ्ट करने के दौरान गई थी 6 की जान*  http://bit.ly/2tXUaoW

  • *सुषमा को उम्मीद, इराक की जेल में हो सकते हैं तीन साल से लापता 39 भारतीय*  http://bit.ly/2ttR34GIIFA

  • *IIFA 2017 : बेस्ट एक्टर बनें आलिया-शाहिद, जानें किन्हें मिला कौन सा अवॉर्ड...*  http://bit.ly/2tgnMiY

  • *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें*  http://bit.ly/2unPj1q

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*