एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. *बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के मंत्री ख़ुर्शीद उर्फ़ फ़िरोज़ अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बाद माफ़ी मांग ली है. सीएम ने आज अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक बुलाई थी जिसमें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ख़ुर्शीद का विरोध हुआ,* लोगों ने फ़िरोज़ अहमद की बर्ख़ास्तगी की मांग की और साथ ही कलमा भी पढ़ने को कहा. बता दें कि विश्वासमत के बाद फिरोज अहमद ने जय श्री राम का नारा लगाया था जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था.  http://bit.ly/2eZaKQe

  • 2. *गुजरात में इस साल बाढ़ और बारिश के कहर ने अब तक 136 लोगों की जान ले ली है, लेकिन कांग्रेस के विधायक बेंगलूरु के एक रिजॉर्ट में 'मस्ती' कर रहे हैं. पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए कांग्रेस ने अपने 42 विधायकों को बेंगलूरु के एक रिजॉर्ट भेजा है.* वहां जब इन विधायकों से पूछा गया कि वो यहां क्या कर रहे हैं, तो इनका जवाब था कि रिसॉर्ट में मस्ती कर रहे हैं. इसपर गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इधर जनता बाढ़ से बेहाल है और कांग्रेस के विधायकों को उनकी कोई चिंता ही नहीं है.  http://bit.ly/2eYWcQO

  • 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को देश को संबोधित करते हुए 2017 से 2022 तक का एजेंडा दिया. *पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद को छोड़ने का संकल्प लें.”*  http://bit.ly/2tO8q1e

  • 4. *जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलवामा के तहाब इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.* मारे गए आतंकियों के नाम अब्दुल मंजूर और इरफान शेख है. ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे.  http://bit.ly/2tOBu8U

  • 5. *बीएसपी के दलित वोट-बैंक में सेंध लगाने के बाद अब बीजेपी यादवों के बीच अपनी पैठ जमाने और उसे अपनी झोली में लाने के तरकीब में जुट गई है. इस मिशन में खुद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह सबसे आगे हैं.* उन्होंने यादवों को पार्टी की तरफ लाने के लिए लखनऊ के गोमतीनगर में बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर खाया खाना. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा और दूसरे मंत्री भी शरीक रहे.  http://bit.ly/2tUkv91

  • *गुजरात: समंदर से ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद, 3500 करोड़ की हेरोइन जब्त*  http://bit.ly/2tUl4zF

  • *125 करोड़ देशवासियों का दिल जीतने में सफल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम : पीएम मोदी*  http://bit.ly/2viGdE0

  • *जानिए, देश के उन 29 शहरों के नाम जो भूकंप के सबसे ज्यादा खतरे में हैं*  http://bit.ly/2tUs13S

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*