एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

  • 1. *भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्ये रहाणे की शतकीय पारी और अश्विन-जडेजा की बेहतरीन गेंदबाज़ी से भारत ने जीत हासिल की. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 53 रनों से हरा दिया.* इस बड़ी जीत के साथ भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया. साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज़ भी जीत ली.  http://bit.ly/2vDSpiQ

  • 2. *हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला के छेड़छाड़ और कार से पीछा करने के मामले में पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर पूरी आपबीती लिख दी है. लड़की ने लिखा, 'चंडीगढ़ में उसकी कार का एसयूवी सवार दो लोगों ने पीछा किया. अगर पुलिस नहीं आती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था.'* इस मामले में विकास बराला को चंड़ीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. http://bit.ly/2v9jARi

  • 3. डोकलाम मुद्दे पर चीन ने भारत को फिर से जंग की धमकी दी है. *चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख के मुताबिक डोकलाम विवाद पर अगर भारत का रुख नर्म नहीं होता है तो दो हफ्ते के भीतर चीन भारत के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन कर सकता है.* लेख के मुताबिक चीन किसी कार्रवाई से पहले भारत को जानकारी देगा.  http://bit.ly/2uwAbLe

  • 4. *देश में जीएसटी लागू होने के 35 दिन बाद जीएसटी काउंसिल ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है. कपड़े से जुड़े सभी जॉब वर्क पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.* जीएसटी काउंसिल की बैठक में ट्रैक्टर के कुछ कल पुर्जों, कम्प्यूटर और अगरबत्ती जैसे कई सामानों पर भी जीएसटी की दर को घटाया गया है. झाड़ू को पूरी तरह टैक्स फ्री किया गया. जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स की दरों में ये अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है.  http://bit.ly/2vEhSc6

  • 5. *उत्तर प्रदेश एटीएस ने बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़े एक दहशतगर्द को मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया.* इंस्पेक्टर जनरल असीम अरुण ने बताया कि अब्दुल्ला अल मामून नामक व्यक्ति को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया.  http://bit.ly/2hzYOW2

  • *रेल टिकट की बुकिंग के लिये आधार अनिवार्य नहीं: सरकार*  http://bit.ly/2ug2diP

  • *जापान : हिरोशिमा ने परमाणु हमले की 72वीं बरसी मनाई*  http://bit.ly/2vbpyzu

  • *श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे जडेजा, ICC ने किया एक मैच के लिए बैन*  http://bit.ly/2vu2miz

  • *Box Office : 'जब हैरी मेट सेजल' ने 2 दिन में की है कितनी कमाई, जानें...*  http://bit.ly/2wwQ9q6

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*