एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें






  • 1. *गोरखपुर त्रासदी के 70 घंटे बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित हैं* इसलिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भेजा है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान योगी भावुक भी हो गए.  http://bit.ly/2w2VTeo

  • 2. *गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से 36 बच्चों की मौत के बीच तारीफ बटोरने वाले एनआईसीयू प्रमुख डॉक्टर कफील खान को उनके पद से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ संगीन आरोपों का खुलासा हुआ है.* कोर्ट ने उनके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करने का आदेश दिया था, जबकि उनके प्राइवेट प्रैक्टिस के सबूत भी मिले हैं. अब डॉक्टर महेश शर्मा एनआईसीयू के नए प्रमुख होंगे.
    http://bit.ly/2hWuDbJ

  • 3. *जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान तो पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में एक जवान शहीद हुए.* वहीं, शोपियां में रात भर चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.  http://bit.ly/2vzhj08

  • 4. *हिमाचल प्रदेश के मंडी में नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा हुआ. पहाड़ धंसने से दो बसें दब गईं जिसमें अबतक तीस लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई लोग अब भी फंसे हुए हैं.* बताया जा रहा है कि एक बस मनाली से कटरा जा रही थी और दूसरी बस चंबा से मनाली जा रही थी. दोनों बसें रूकी हुई थी और पैंसेजेर चाय पीने के लिए रूके थे.  http://bit.ly/2wGteti

  • 5. *पल्लेकल टेस्ट में फॉलोऑन खेल रही श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं. पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ढेर होने वाली लंका की टीम अब भी भारत से 333 रन पीछे है.* भारत ने पहली पारी में 487 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें हार्दिक पांड्या ने 96 गेंदों में 108 रन की आतिशी पारी खेली. *पांड्या ने टेस्ट मैच में एक ओवर में 26 रन बनाने का नया रिकार्ड भी अपने नाम किया.* http://bit.ly/2fD4rm4

  • *नोटबंदी के दौरान कितनी रकम आई? RBI की वेबसाइट पर है दिलचस्प जानकारी!*  http://bit.ly/2fDcDT0

  • *गोरखपुर ट्रेजडी पर ट्वीट कर फंसे सहवाग, लोगों ने किया ट्रोल*  http://bit.ly/2w0HwrD

  • *Box Office : जानें, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की दूसरे दिन की कमाई...*  http://bit.ly/2uzT2Kn

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*