एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. पटना के गांधी मैदान में ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ महारैली को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. *लालू ने कहा कि नीतीश का कैरेक्टकर ही पलटी मार है और अब इनपर कोई भी भरोसा नहीं कर सकता. उन्होंने लोगों से कहा कि अब वही बिहार में सत्ता में वापसी करेंगे.* http://bit.ly/2vsFGMb

  • 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 35वीं बार देश से मन की बात की. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने हरियाणा में हुई हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी. *उन्होंने कहा, 'मैंने लाल किले से कहा था कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दास्त नहीं होगी. चाहे वो सांप्रदायिक हिंसा हो, चाहे वो विचारधाराओं के प्रति हिंसा हो, चाहे वो व्यक्ति के प्रति हिंसा हो. आस्था के नाम कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.'* http://bit.ly/2xDGrTm

  • 3. *बिहार में बाढ़ से मरने वाले की संख्या बढ़कर 440 पर पहुंचने के साथ ही हालात खराब बने हुए हैं.* इस साल आई बाढ़ में 1.71 करोड़ लोग अब भी प्रभावित हैं जबकि असम और पश्चिम बंगाल की स्थिति में सुधार आया है. *बिहार के अररिया जिले में बाढ़ से 95 लोगों की मौत हुई है वहीं सीतामढ़ी में 46 और कटिहार में 40 लोगों की मौत हुई है.* http://bit.ly/2vsDEvB

  • 4. *सीबीआई की स्पेशल कोर्ट कल बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के सजा का एलान करेगी. कोर्ट रोहतक जेल में सजा सुनाएगी. अदालत के फैसले के मद्देनजर सूबे में सुरक्षा बंदोबस्त सख्त कर दी गई है. कल दोपहर ढाई बजे फैसला आएगा.* इस बीच सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय के पास दो महिलाएं 32 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ी गईं हैं. दूसरी तरफ डीजीपी बीएस संधू का कहना है कि मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है. http://bit.ly/2wSpzv2

  • 5. *जसप्रीत बुमराह (5/27) की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 217 रनों पर रोक दिया.* आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम 12 ओवरों में 51/2 बनाकर खेल रही है. भारत को अब जीत के लिए 38 ओवरों में 167 रनों की दरकार है. http://bit.ly/2wA6YnL

  • *राम रहीम पर टिप्पणी से राधे मां का इनकार, कहा- मोदी जी इसका फैसला कर देंगे!* http://bit.ly/2viaCCI

  • *पंचकूला हिंसा में खुलासा, 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देकर इकट्ठी की गई थी भीड़!* http://bit.ly/2wSIJAZ

  • *जानिए, बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को कितने साल की सजा हो सकती है* http://bit.ly/2vtr2o2

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*