एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. मुंबई में बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है. भिंडी बाजार में छह मंजिला बिल्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 12 लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग 117 साल पुरानी थी. साल 2013 में ही इस बिल्डिंग को खाली कराने का नोटिस दिया गया था. जिसके बाद कुछ लोग तो इसे छोड़कर चले गए थे लेकिन कुछ लोग यहीं रह गए. http://bit.ly/2elD8J3

  • 2. देश की विकास दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल-जून 2017 में देश की विकास दर गिरकर 5.7 फीसदी पर आ गई है जबकि इससे पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी 7.9 फीसदी रही थी. इस तरह साल दर साल आधार पर देखें तो जीडीपी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. http://bit.ly/2vMboTW

  • 3. सरकार ने आधार को पैन से लिंक करने की मियाद 4 महीने के लिए बढ़ा दी है. यानी अब आप 31 दिसंबर तक अपने आधार और पैन को लिंक करा सकते हैं. यह समयसीमा आज खत्म हो रही थी. http://bit.ly/2iJl3ts

  • 4. गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में फैसला आ गया है. कोर्ट ने जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी और आरजेडी के बाहुबली नेता बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव को दोषी करार दिया है. रॉकी के अलावा तीन अन्य लोगों को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है. http://bit.ly/2wqqfp9

  • 5. कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में पांच विकेट पर 375 रन बनाए. कोहली ने 96 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेलकर अपना 29वां शतक पूरा किया. उन्होंने रोहित (108) के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े. http://bit.ly/2wLgULm

  • केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे बने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष, केशव मौर्य की जगह लेंगे http://bit.ly/2x8MqCT

  • RECORD: शतकों के मामले में विराट ने जयसूर्या को छोड़ा पीछे, 'खतरे' में पॉन्टिंग http://bit.ly/2wLsrub

  • जबरदस्त कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G5S प्लस http://bit.ly/2iJmfNs

  • अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.