एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. चीन में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक डोकलाम विवाद के बाद आज दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई है कि अगर भविष्य में कोई मतभेद होता है तो उसे विवाद न बनने दिया जाए. http://bit.ly/2x77NoG म्यांमार में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. कल आंग सान सू की से मुलाकात होगी. http://bit.ly/2xLELba

  • 2. बलात्कारी बाबा राम रहीम के जेल जाने के बाद उत्ताधिकारी को लेकर डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि डेरा का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. डेरा का रोजमर्रा का काम जैसे डेरा मैनेजमेंट चलाता रहा है वैसे ही चलेगा लेकिन राम रहीम का कोई उत्तराधिकारी या वारिस नहीं बनाया जाएगा. http://bit.ly/2vHVmPT राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार और उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस ढूंढ रही है. हनीप्रीत को लेकर जो भी सुराग मिल रहे हैं पुलिस उन पर काम कर रही है. आज खबर आई कि हनीप्रीत एक गाड़ी में सवार होकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के जंगलों के रास्ते नेपाल भाग चुकी है. हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में लखीमपुर पहुंची. http://bit.ly/2x7ilUG

  • 3. मोहन भागवत के कोलकाता दौरे को लेकर विवाद हो गया है. आरएसएस ने आरोप लगाया कि एक सरकारी ऑडिटोरियम में उसके प्रमुख मोहन भागवत का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी गई. आरएसएस ने बुकिंग रद्द करने के कदम की निंदा की लेकिन ऑडिटोरियम के अधिकारियों ने कहा कि उस दौरान पुनर्निर्माण और मरम्मत का काम होगा. इसलिए सुरक्षा कारणों से जगह मुहैया नहीं करायी जा सकती. http://bit.ly/2eBOF7d

  • 4. सूचना तकनीक मंत्रालय ने देश में डिजिटल माध्यमों से लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक को सुझाव दिए हैं. सुझावों में कहा गया है कि डेबिट कार्ड पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी ट्रांजैक्शन फीस की ऊपरी सीमा तय की जाए और ये सीमा 200 रुपये हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कार्ड के जरिए बड़ी रकम का भुगतान करने में लोग हिचकेंगे नहीं और इससे डिजिटल भुगतान को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही बड़े लेन-देन पर भी सरकार को नजर रखने में आसानी होगी. http://bit.ly/2x7fMC5

  • 5. यूपी के फर्रुखाबाद के अस्पताल में बच्चों की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार ने इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्रवाई की है लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मौत की बात नहीं मानी है. वहीं दूसरी ओर यूपी के डॉक्टर्स कार्रवाई से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि आज सुबह एक और बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद एक महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या 50 पर पहुंच गई है. http://bit.ly/2vHiX33

  • पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश, डेरा सच्चा सौदा में तलाशी के लिए दाखिल होगी पुलिस http://bit.ly/2gCf5pT

  • डोनाल्ड ट्रंप मेरी दुल्हन नहीं, मैं उनका दूल्हा नहीं: व्लादिमिर पुतिन http://bit.ly/2eHbD09

  • कंपनी रजिस्ट्रार के यहां नाम हटने के बाद 2 लाख से ज्यादा कंपनियों के बैंक खातों पर लगी रोक http://bit.ly/2w2OLLj

  • अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.