1. आज बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ हुई. राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए काम कर रही है. सरकार की हर योजना में गरीबों का ध्यान रखा गया है. सरकार ने कालेधन, भ्रष्टचार के खिलाफ नोटबंदी का अहम कदम लिया जिससे आंतकवाद और काले धन की फंडिंग पर लगाम लगी है.  https://goo.gl/wIEsfT



2. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आर्थिक सर्वे 2017-18 पेश किया. इस आर्थिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में भारत की विकास दर 6.75-7.50 फीसदी के बीच रहेगी. वित्त मंत्री ने स्वीकार किया है कि किसानों पर नोटबंदी का असर हुआ है क्योंकि नोटबंदी से किसानों को बीज और उर्वरक खरीदने में दिकक्तें हुईं. नोटबंदी के असर के बाद कृषि क्षेत्र की विकास दर का अध्ययन किया जाएगा.
https://goo.gl/yVQ3vn

3. यूपी के सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आज एलान किया है कि 11 मार्च को नतीजे के बाद वो अपनी पार्टी बनाएंगे. शिवपाल यादव ने ये ऐलान इटावा में किया. उन्होंने कहा, “हम मुलायम सिंह का अपमान नहीं सहेंगे और 11 मार्च के नतीजों के बाद अपनी नई पार्टी बनाएंगे.” https://goo.gl/kteSpR



4. नोटबंदी के बाद जिन लोगों का मानना था कि उन्होंनें अपना काला धन बैंक खातों में जमा करके सफेद कर लिया है, उनको बड़ा झटका लगा है. कालेधन को पकड़ने के लिए सरकार ने अब 'स्वच्छ धन अभियान' शुरू किया है. सीबीडीटी ने सॉफ्टवेयर के जरिए ऐसे 18 लाख लोगों के नाम निकाले हैं जिनकी आमदनी और उनके खातों में जमा रकम मेल नहीं खाती है. अब इन सभी लोगों को आयकर विभाग का नोटिस मिलने के 10 दिन के अंदर अपनी सफाई टैक्स विभाग को देनी होगी.  https://goo.gl/bdDBcQ

5. आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने नजरबंद कर लिया है. हाफिज को लाहौर में जमात के दफ्तर में नजरबंद किया गया है. अपने ऊपर हुई कार्रवाई पर एक वीडियो में हाफिज सईद ने कहा, ‘’इस वक्त ट्रंप नया-नया अमेरिका का राष्ट्रपति बना है और वो मोदी से गहरी दोस्ती निभाना चाहता है. इसलिए मोदी के दबाव पर ऐसा हो रहा है.’’  https://goo.gl/8etx2x

पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को संसद में दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल पहुंचाया गया  https://goo.gl/cEYYSj

सभी पार्टियों से मोदी की अपील, 'सत्र का सर्वाधिक इस्तेमाल जनहित के लिए हो'  https://goo.gl/yRuOzc

16MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo A57 स्मार्टफोन, कीमत 14,990  https://goo.gl/uJyZVw

टैक्स स्लैब बढ़कर अगर 4 लाख हुआ तो इतना बचेगा आपका टैक्स !  https://goo.gl/IWqEbA

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं