एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

  • 1. *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा नदी पर बनने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना सरदार सरोवर नर्मदा बांध का आज लोकार्पण किया.* पिछले सात दशकों में इस परियोजना में आई तमाम बाधाओं का पीएम ने उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि यह परियोजना नए भारत के निर्माण में सवा सौ करोड़ भारतवासियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी. http://bit.ly/2x5Ntnb

  • 2. *ब्लात्कारी बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार सहयोगी हनीप्रीत को नेपाल मे देखा गया है. हनीप्रीत को नेपाल के धरान–इटहरी इलाके में देखा गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नेपाल पुलिस करने को तैयार नहीं है.* सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने नेपाल के महेन्द्रनगर से एंट्री मारी और वो नेपाल के पुर्वी इलाके में पहुंच गई. हनीप्रीत के सुनसरी–मोरङ्ग जिले में छिपे होने की खबर है. http://bit.ly/2yia4KW

  • 3. *बिहार के अररिया से लोकसभा सांसद और आरजेडी के सीनियर नेता और एच डी देवगौड़ा सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन का चेन्नई में आज निधन हो गया.* तस्लीमुद्दीन 74 साल के थे. तस्लीमुद्दीन बीमार चल रहे थे. http://bit.ly/2jBHelK*वहीं राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत चांदनाथ का भी 61 साल की उम्र में निधन हो गया.* चांदनाथ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. http://bit.ly/2f37e4b

  • 4. *बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं भारतीय खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रचा.* जापान की नोजोमी ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला लेकर सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहला भारतीय खिलाड़ी बन गईं. http://bit.ly/2f3e9ug

  • 5. *हार्दिक पांड्या की आतिशी पारी के साथ एमएस धोनी की साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया.* टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय पर 100 रनों के भीतर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. *पांड्या ने 83 रन और धोनी ने 79 रन की पारी खेली.* http://bit.ly/2x8kZXr

  • *67 साल के हुए पीएम मोदी, मां हीरा बा के आशीर्वाद से की दिन की शुरुआत* http://bit.ly/2xIRiQ5

  • *जानिए, अब रेलवे ने चुराई यात्रियों की नींद, रात को सोने के घंटे किए कम* http://bit.ly/2xalJM0

  • *आग ने आर. के फिल्म्स से जुड़ी यादें जलाकर राख कर दीं : ऋषि कपूर* http://bit.ly/2wyuVHT

  • *KBC के आनंद कुमार वाले एपिसोड की TRP रही सबसे ज्यादा* http://bit.ly/2xd15fy

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*