एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- 1. *बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज नरोदा गांव दंगा मामले में अहमदाबाद की एक विशेष एसआईटी अदालत के सामने बतौर गवाह पेश हुए. शाह ने कोर्ट में गवाही देते वक्त कहा कि दंगों के वक्त पूर्व मंत्री माया कोडनानी विधानसभा में मौजूद थीं.* कोर्ट ने शाह को 18 सितंबर को अदालत में आकर गवाही देने के लिए समन जारी किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी ने अमित शाह को अपने गवाह के तौर पर बुलाने की अर्जी दी थी. http://bit.ly/2y9eCT0
- 2. *रोहिंग्या मुसलमानों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामें में आज केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि रोहिंग्या शरणार्थियों का देश में रहना गैरकानूनी है. ग़ह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.* इससे पहले भी सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि गैरकानूनी तरीके से भारत आए रोहिंग्या समुदाय के लोगों को वापस भेजा जाएगा. वहीं रोहिंग्या मुस्लिमों को आतंक की ट्रेनिंग देने भारत पहुंचे अल कायदा के संदिग्ध आतंकी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है.http://bit.ly/2w3mt4e
- 3. *पेट्रोल के दाम बढ़ने पर शिवसेना ने केंद्र सरकार को घेरा है. शिवसेना ने धमकी दी है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र में बड़ा आंदोलन करेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि महंगाई बर्दाश्त नहीं की जा सकती.* सरकार के साथ रहना है या नहीं इस पर फैसला लेने के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं. हालांकि आखिरी फैसला पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे लेंगे. http://bit.ly/2xtql1V
- 4. *भारतीय वायु सेना के मार्शल और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक अर्जन सिंह का आज दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.* अर्जन सिंह वायुसेना के एकमात्र अधिकारी थे, जिन्हें फाइव स्टार रैंक प्रदान किया गया था. उनका 98 साल की उम्र में कल निधन हो गया. http://bit.ly/2hcHcMw
- 5. *गूगल ने भारत के लिए खास तौर पर नया पेमेंट एप तेज पेश किया. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेश यानी यूपीआई आधारित इस नए एप के जरिए भुगतान करने या हासिल करने के लिए सामने वाले के पास भी तेज एप होना या क्विक रिस्पांस यानी क्यू आर होना जरुरी नहीं है.* भुगतान की ये व्यवस्था पूरी तरह से मुफ्त है. http://bit.ly/2xaYh0T
- *प्रद्युम्न मर्डर : 9 दिन बाद आज खुला रायन इंटरनेशनल स्कूल* http://bit.ly/2hbfNOT
- *महेंद्रनगर के रास्ते नेपाल पहुंची हनीप्रीत! बिहार के 7 जिलों में तलाश जारी*http://bit.ly/2wBgwL5
- *शाओमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 5A का 4GB RAM वैरिएंट हुआ लॉन्च*http://bit.ly/2x7g2Rk
- *67 की हुईं दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी, बॉलीवुड ने दी बधाई*http://bit.ly/2wpvnwY
- *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*