एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें




  • 1. *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल ऊर्जा भवन में ‘सौभाग्य योजना’ का शुभारंभ किया. सौभाग्य योजना के तहत हर गांव और शहर में हर घर को बिजली मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है.* सौभाग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. इस योजना पर कुल 16,320 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है. इस योजना से 2 से 2.5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. *इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'सौभाग्य योजना' से बिजली पहुंचने पर हर भारतीय का भाग्य चमकेगा.* http://bit.ly/2hstrgs

  • 2. *बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई ऐसी है कि इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इसमें जो कोई पकड़ा जायेगा, वह बचेगा नहीं. मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है.'* http://bit.ly/2hv6DsK वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार था. बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. http://bit.ly/2fkZjPT

  • 3. *इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे. राहुल के गुजरात दौरे के साथ ही सूबे में सियासत गरमा गई है.* बीजेपी से नाराज पटेल समाज के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर उनका स्वागत किया. ऐसा पहली बार हो रहा है कि हार्दिक पटेल ने किसी राजनीतिक पार्टी से गठबंधन के संकेत दिए हैं. http://bit.ly/2hsiHid

  • 4. *देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत दी है. एसबीआई ने बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस यानी खाते में न्यूनतम शेष राशि की सीमा को 5000 रुपये से घटाकर 3000 रुपये कर दिया है.* वहीं एसबीआई ने पेंशनभोगियों और नाबालिगों के लिए भी खाते में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता से छूट दे दी है. http://bit.ly/2xGGHo5

  • 5. *फेसबुक की दुनिया में ABP न्यूज़ अगस्त महीने में भी नंबर 1 पर बना हुआ है. फेसबुक पर सबसे ज्यादा वीडियो देखे जाने के मामले में ABP न्यूज़ का फेसबुक पेज दर्शकों की पहली पसंद है. सबसे ज्यादा वीडियो देखे जाने वाले टॉप-10 की लिस्ट में एबीपी के 3 पेज शामिल हैं. पहले नंबर पर एबीपी न्यूज़, 5वें पर एबीपी लाइव और छठे पर एबीपी माझा है.*http://bit.ly/1fcgxGN

  • *वंशवाद वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अपने गिरेबां में झांकें अमित शाह*http://bit.ly/2fmUQfM

  • *देश के नए CAG बने पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ*http://bit.ly/2xsvurs

  • *खरीफ फसलों के उत्पादन में आ सकती है कमी, कम बारिश से बुवाई अब तक कम*http://bit.ly/2fM8Dgw

  • *राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती, हाईकोर्ट में की अपील*http://bit.ly/2huBciA

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*