ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- पीएम मोदी ने आज यूपी के फतेहपुर की रैली में कहा कि वोट देने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ दिखा तो जवाब में अखिलेश ने कहा कि मोदी का ब्लड प्रेशर चेक कराना होगा. झांसी में राहुल- अखिलेश की संयुक्त रैली में अखिलेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने ब्लड प्रेशर की बात कही है. जब चुनाव नतीजे आएंगे तो बीजेपी नेताओं को अपने ब्लड प्रेशर चेक कराने होंगे.” http://bit.ly/2lw76yx
- फतेहपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर तीखा हमला किया. मोदी ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहां FIR लिखवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ता है. इसके साथ ही मोदी ने धार्मिक भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कहा कि अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए. रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. http://bit.ly/2lXiDIf
- मुलायम परिवार में झगड़े के उफान के बाद उनकी दूसरी पत्नी साधना यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव से अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. साधना यादव ने कहा कि अखिलेश यादव और प्रतीक यादव उनकी दो आंखें हैं और जब कोई अखिलेश को सौतेला बोलता है तो उन्हें बुरा लगता है. साधना का कहना है कि उनके परिवार में सौतेलापन है ही नहीं और परिवार में कुछ भी गडबड़ नहीं है. http://bit.ly/2m0r3eM
- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की कप्तानी से हटा दिया गया है. धोनी की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. सीजन-9 में धोनी ने इस टीम की कप्तानी की थी. धोनी को अपने 13 साल के करियर में पहली बार इस तरह रिजेक्ट होना पड़ा है और उनसे IPL की कप्तानी छीनी गई है. http://bit.ly/2mbFQTl
- आज यूपी में दिनभर चुनावी माहौल गर्म रहा. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यहां लखनऊ में अपना वोट डाला और तीन सौ सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया. http://bit.ly/2kBeGsq मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश सीएम बनेंगे और शिवपाल बतौर मंत्री कैबिनेट में शामिल रहेंगे. http://bit.ly/2kVUsGa और अखिलेश अपने पैतक गांव सैफई और चाचा शिवपाल के विधानसभा क्षेत्र में अपना में वोट डालने पहुंचे तो कहा, “मैंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया, मैंने साइकिल का बटन दबाया है.” http://bit.ly/2kMtKPm
यूपी में तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 61.16 फीसदी वोटिंग https://goo.gl/tQLr0A
नहीं रहे पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर, दोपहर 2 बजे ली अंतिम सांस https://goo.gl/r0sL5f
BJP में शामिल हुए भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन, 2014 में कांग्रेस से लड़ा था चुनाव https://goo.gl/aYrrSb
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें https://goo.gl/LoQti2
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.