देश में कोरोना के मामले 10 लाख के करीब, ट्विटर की सुरक्षा में लगी सेंध | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
यहां पर आप आज की सभी बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट हासिल कर सकते हैं और तमाम समाचारों से रूबरू हो सकते हैं.
1. देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले सामने आए और 606 मौत हुईं. देश में अबतक 9 लाख 68 हजार 876 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. https://bit.ly/3j8fMH2
2. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध लग गई है. हैकर्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन सीईओ जेफ बेजोस, वारेन बफेट, बिल गेट्स, एलन मस्क, जो बाइडेन समेत कई लोगों के ट्विटर हैक कर लिए. हैक किए गए वेरिफाइड अकाउंट से पोस्ट कर बिटकॉइन के नाम पर दान मांगा गया. ट्विटर ने बयान जारी कर कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. https://bit.ly/2CDERc4
3.मध्य प्रदेश में दलित दंपति को निर्दयता से पीटे जाने की घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुना के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश दे दिए. गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिये सरकारी जमीन के अतिक्रमण से जबरन निकाले गये एक दलित दंपति ने इस मुहिम के विरोध में कीटनाशक पी लिया था. https://bit.ly/2B3pI3j
4. भारतीय सेना ने करीब 15 घंटे तक चली बातचीत में चीनी सेना को 'स्पष्ट संदेश' दे दिया है. सेना ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने से पूर्व की स्थिति बहाल की जाए. इसके साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और स्थिरता वाले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. https://bit.ly/2Ws9yrM
5. दुनियाभर में कोरोना महामारी काबू से बाहर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.32 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5,693 लोगों की मौत हो गई है. विश्व में एक करोड़ 36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 86 हजार के पार पहुंच गई है. https://bit.ly/2DNuEu9
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.