1. दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढोत्तरी का फैसला किया गया है. सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है जो अब बढ़कर 17% हो जाएगा. इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. http://bit.ly/35kkKt4
2. भारत और चीन के बीच उच्च स्तरीय संपर्क की कड़ी को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए 11-12 अक्टूबर को महाबलीपुरम में मिलेंगे. ये मुलाक़ात दोनों देशों के बीच मतभेदों की सिलवटें मिटाने का मौका देगी वहीं भारत-चीन रिश्तों के लिए आगे की राह तय करने का भी मौका होगी. http://bit.ly/33hhiOg
3. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से विस्थापित होकर आए परिवारों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीओके से विस्थापित 5300 परिवारों को प्रति परिवार 5.5 लाख रुपये देने के फैसले पर मुहर लगी. साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राहत पैकेज का एलान किया था. http://bit.ly/2p3BCE0
4. भारत और चीन के बीच दशकों के जारी सीमा विवाद को लेकर भी बड़ी खबर आई है. चीन, अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक जताता है जिसका भारत हमेशा कड़े शब्दों में विरोध करता रहा है. चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले चीन अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के सुर थोड़े नरम पड़े हैं. अब चीन कह रहा है कि बातचीत से बॉर्डर विवाद भी सुलझा लिया जाएगा. http://bit.ly/2LYlm00
5. एसबीआई ने लोन सस्ता कर दिया है. एसबीआई ने एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत कम करने की घोषणा की है. संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. बता दें कि बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है. हालांकि यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी. http://bit.ly/2AYbflo
Bihar Flood: बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए अमिताभ बच्चन, सीएम रिलीफ फंड में दी इतनी बड़ी रकम--> http://bit.ly/322dCiW
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.