नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज इफ्तार पार्टी देंगे. कांग्रेस दो साल के बाद इफ्तार का आयोजन करने जा रही है. पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है. राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की ओर से पहली बार इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था.
कई विपक्षी दलों को भी न्योता
कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है इनमें टीएमसी, एसपी, नेशनल कांफ्रेन्स, जेडीएस, बीएसपी, आरएलडी, सीपीएम, सीपीआई, डीएमके, मुस्लिम लीग, जेएमएम, आरएसपी, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, एनसीपी, आरजेडी और शरद यादव हैं. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और के सी राव की टीआरएस से भी सम्पर्क किया जा रहा है.
बेवजह की अटकलों पर विराम लगा- सुरजेवाला
इफ्तार के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मुखर्जी ने गांधी का न्यौता स्वीकार कर लिया है, जिसके साथ ही बेवजह की अटकलों पर विराम लग गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कई मीडिया समूहों ने कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रणब मुखर्जी को दी गई इफ्तार की दावत पर सवाल खड़े किए. आशा करता हूं कि अब इन बेवजह की अटकलों पर विराम लग जाएगा.'
सुरजेवाला ने कहा कि 2015 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आयोजित इफ्तार में मुखर्जी शामिल हुए थे.
इफ्तार में शामिल होंगे 500 से ज्यादा लोग- सूत्र
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार में मुखर्जी को निमंत्रित किये जाने का इस मायने में खासा महत्व है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसको लेकर कांग्रेस के कई नेताओं और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सवाल खड़े किए थे. सूत्रों के मुताबिक इफ्तार में 500 से ज्यादा लोग शामिल होंगे.