Year Ender 2022: साल 2022 की टॉप-9 पर्सनेलिटी, जिन्होंने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां- पीएम मोदी से लेकर एलन मस्क का नाम शामिल
Top 9 Personality: एलन मस्क (Elon Musk) ने कई सारे अजीबो गरीब और बड़े कदम उठाकर खुद को लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने पर मजबूर किया है.
Year Ender 2022: दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं, जो इस साल काफी सुर्खियों में रहे. खेल और फिल्मी जगत से लेकर राजनीतिक जगत तक कई लोगों के नाम इसमें शामिल हैं. सबसे पहला नाम इसमें दुनिया के सबसे अमीर शख्स...स्पेसएक्स, टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क का ही आता है. वह पूरे साल चर्चाओं में रहे हैं. कभी ट्विटर खरीदने की चर्चा, कभी डील कैंसल होने की चर्चा और ट्विटर खरीदने के बाद फिर कई सारे अजीबो गरीब और बड़े कदम उठाने को लेकर भी वे चर्चा का विषय बने रहे हैं.
एलन मस्क का चर्चाओं में रहना इसलिए भी लाजमी था क्योंकि ट्विटर एक ऐसा ऐप है जिससे आजकल हर कोई जुड़ा है. चाहे आम व्यक्ति हो या खास. हर किसी का ट्विटर पर अकाउंट है. मस्क की 2022 में 239.6 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ, टेस्ला इंक और स्पेसएक्स के सीईओ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. ट्विटर वह जगह है जहां वह अपना सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और अब उसी के मालिक बन गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. भारत के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. वह भारत को एक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने में भी बहुत सफल रहे हैं और उन्होंने भारत की तरफ से पेश किए जाने वाले कई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आकर्षणों की ओर ध्यान आकर्षित करने में मदद की है. मोदी निवेशकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं और भारत में विदेशी निवेश को आकर्षित करने में सफल रहे हैं. यही कारण है कि वह इस साल भी काफी सुर्खियों में रहे. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि ये समय युद्ध का नहीं है. उनका ये बयान चर्चा में रहा है और दुनिया के कई नेताओं ने उनकी तारीफ की.
वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की एक ऐसा नाम है, जिसे शायद ही भारत के लोगों ने साल 2021 तक जाना होगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति होने के बावजूद वो ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे, लेकिन फरवरी में रूस की तरफ से यूक्रेन पर हुए आक्रमण के बाद जब उनके बयान सामने आने लगे तब लोगों ने उन्हें जानना शुरू किया. युद्ध के बाद से तो मानों वह लगातार सुर्खियों में रहे हैं.
जॉनी डेप
जॉनी डेप पहले से ही काफी फेमस एक्टर हैं और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं, लेकिन इस साल वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड की कॉन्ट्रोवर्सी आखिर कौन ही भूल सकता है. दोनों के बीच चल रहे विवाद को लोगों ने बेहद करीब से जाना है और इसी के चलते जॉनी डेप भी सुर्खियों में रहे.
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस साल खूब चर्चाओं में रहे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर वह लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई है, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें सबसे ज्यादा तस्वीरें लोगों को भावुक करने वाली हैं. इसके साथ ही उनकी लंदन यात्रा को कौन भूल सकता है. यूके में दिए गए उनके बयानों को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था. राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी काल में भारतीय विदेश सेवा में अहंकार आ गया है. उनका बयान था कि भारत में हालात ठीक नहीं है, बीजेपी और आरएसएस ने पूरे भारत में कैरोसिन डाल रखा है और सिर्फ एक चिंगारी की जरूरत है.
नीरज चोपड़ा
खेल जगत की बात की जाए तो सबसे पहला नाम टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का ही आता है. खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया था. उन्होंने 2003 के बाद भारत को इस चैम्पियनशिप में पहला मेडल दिलाया. इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल था, जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था. 19 साल बाद 2022 में इस केटेगरी में भारत के लिए दूसरा मेडल नीरज ही लाए.
किली पॉल
किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल का जिक्र पीएम मोदी अपने मन की बात में भी कर चुके हैं. ये दोनों भाई-बहन इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. यह बॉलीवुड के सुपरहिट गानों और फिल्मों के डायलॉग्स पर रील्स बनाते हैं. अब यह दोनों कई सारे रियलिटी शो में भी जाने लगे हैं.
ऋषि सुनक
ऋषि सुनक भले ही साल के आखिरी महीनों में सुर्खियों में रहे हों, लेकिन अब वह यूके के प्रधानमंत्री बनने के बाद खुद को हमेशा के लिए इन सुर्खियों में शामिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन में ‘एशियाई अमीरों की लिस्ट 2022’ में शामिल किया गया है. लिस्ट में शामिल सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 79 करोड़ पाउंड की अनुमानित संपत्ति के साथ 17वें स्थान काबिज हैं.
ड्वेन जॉनसन
ड्वेन जॉनसन को "द रॉक" के नाम से जाना जाता है. वह वर्तमान में दुनिया की सबसे फेमस पर्सनेलिटी में से एक हैं. ड्वेन, डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियन भी रह चुके हैं. अब वह एक एक्टर के साथ-साथ फिल्म मेकर भी हैं. वह अब हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 320 मिलियन डॉलर के करीब है. लोगों के बीच वह अपने वर्कआउट वीडियो को लेकर भी फेमस हैं.