बेंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी राजग सरकार की 'टॉप' प्राथमिकता के मतलब को फिर से परिभाषित किया. मोदी ने कर्नाटक बीजेपी की परिवर्तन यात्रा संपन्न होने के मौके पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'टॉप' का मतलब होता है टमाटर, प्याज और आलू.


मोदी ने कहा, "सब्जियां और फल उगाने वाले हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल हैं. जब मैं 'टॉप' कहता हूं तो मेरा मतलब होता है कि आप देश के किसी भी भाग में जाएं, आपको तीन सब्जियां दिखाई देती हैं 'टमाटर, प्याज और आलू'." उन्होंने स्पष्ट किया, "इसलिए मैं कहता हूं 'टॉप' प्राथमिकता टमैटो के लिए टी, आनियन के लिए ओ और पटैटो के लिए पी. यह मिलकर 'टॉप' प्राथमिकता बनाते हैं." उन्होंने कहा कि इन सब्जियों को ध्यान में रखते हुए इस साल बजट में 'आपरेशन ग्रीन्स' की घोषणा की गई है.


प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह अमूल ने किसानों की आय बढाई, 'आपरेशन ग्रीन्स' सब्जियां उगाने वालों के लिए लाभप्रद साबित होगा. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बने तो वह कर्नाटक में सिंचाई प्रणाली में सुधार के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित करेंगे.