ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें


1- देश में कोरोना वायरस से आज तीन मौतें हुईं. गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र में एक-एक शख्स ने दम तोड़ा. इसके साथ ही देश में अबतक कुल 7 मौतें हो चुकी हैं. वहीं देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है. देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. https://bit.ly/2UqRht4


2- छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. 12 जवान डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के जबकि 5 जवान एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फ़ोर्स के हैं. बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG के जवानों का इतना बड़ा नुकसान हुआ है. https://bit.ly/2UwlMh2


3- कोरोना की वजह से रेल मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक के लिए देश की सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई लोकल और कोलकाता मेट्रो का भी संचालन इस दौरान बंद रहेगा. इससे पहले आज देश में जनता कर्फ्यू के चलते भी ट्रेनों को रद्द किया गया था. https://bit.ly/2y098zq कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के 75 शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के साथ राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में ये फैसला लिया गया है. https://bit.ly/3dl9vop


4- प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी जनता कर्फ्यू के दिन शाम के पांच बजे पांच मिनट तक ताली, थाली इत्यादि बजाने की अपील की थी. मोदी की अपील पर लोगों ने उनका बखूबी साथ दिया है. देशभर में लोगों ने ताली-थाली बजाई है. अब पीएम ने कहा है कि 9 बजे के बाद सेलिब्रेशन ना शुरू करें, यह लंबी लड़ाई की शुरुआत है. https://bit.ly/3a6w6TD


5- कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी में तालाबंदी की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 6 बजे से दिल्ली के अंदर तालाबंदी लागू की जाएगी, यह 31 मार्च तक लागू रहेगी. https://bit.ly/2QBwmlE उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक 'लॉकडाउन' घोषित कर दिया है. https://bit.ly/3acZkA7


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.