जम्मू संभाग में कोरोना से संक्रमित 55 नए मरीज आए सामने, एक IAS भी पॉजिटिव
जम्मू संभाग में कोरोना से संक्रमित 55 नए मरीज सामने आए है.इन संक्रमित मरीजों में एक IAS ऑफिसर भी शामिल हैं.
![जम्मू संभाग में कोरोना से संक्रमित 55 नए मरीज आए सामने, एक IAS भी पॉजिटिव Total 55 new patients infected with corona in Jammu division came out ANN जम्मू संभाग में कोरोना से संक्रमित 55 नए मरीज आए सामने, एक IAS भी पॉजिटिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/23050848/corona-1-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू में हाल ही में श्रीनगर से लौटे एक वरिष्ठ IAS को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. प्रदेश सरकार के इस अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन सभी अन्य अधिकारियों को क्वॉरन्टीन किया है, जिन अधिकारियों ने संक्रमित अधिकारी के साथ बैठक की थी.
शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू पहुंचे थे IAS
जम्मू-कश्मीर सरकार में एक कमिश्नर सेक्रेटरी स्तर के IAS अधिकारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यह अधिकारी शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू पहुंचे थे और शनिवार को इनके सैंपल की रिपोर्ट में इन्हे कोरोना से संक्रमित पाया गया. जम्मू कश्मीर में जिस आईएएस को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, उन्होंने हाल में ही प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ अपने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
शनिवार को जम्मू संभाग में कोरोना से संक्रमित कुल 55 नए मामले आए सामने
इस मामले के साथ ही शनिवार को जम्मू संभाग में कोरोना से संक्रमित कुल 55 नए मामले सामने आए हैं. जिन नए मरीजों को कोरोना से जम्मू में संक्रमित पाया गया है उनमें कठुआ में तैनात दो पुलिस कर्मी, सेना के दो जवानों सहित सुरक्षाबलों के 4 जवान समेत एक दो साल का बच्चा शामिल है. कठुआ पुलिस स्टेशन में तैनात दो जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया. शनिवार को जम्मू संभाग में जिन 55 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है उनमें से 16 रामबन जिले, 13 उधमपुर जिले, 8 साम्बा जिले, 5 डोडा और कठुआ जिले, 3 राजौरी जिले और 1 रियासी जिले से हैं.
ये भी पढ़ें-
नेपाल की संसद में विवादित नए नक्शे को लेकर संशोधन विधेयक पेश
महाराष्ट्र में जारी किए गए सरकारी कार्यालयों को कुछ शर्तों के साथ शुरू करने के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)