बेंगलुरु: देशभर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक की अगर बात करें तो यहां कुल मामले 62 पहुंच चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 62 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन की मौत हो गई और 5 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.


वहीं कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक चौंका देने वाला कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. जहां एक 10 महीने का बच्‍चा कोरोना से संक्रमित पाया गया है. 10 महीने के इस बच्‍चे को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उसे मेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. बच्‍चे की जांच होने पर इसके कोरोना से ग्रस्‍त होने की जानकारी मिली.


सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. हालांकि हाल ही में बच्चे ने परिवार के साथ केरल का दौरा किया था. इस समय बच्चे का इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि दुनिया भर में हुए कोरोना वायरस के मामलों में यह वायरस बच्चों के लिए घातक साबित नहीं हुआ है.


देश भर में सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसका संक्रमण 724 लोगों तक फैल चुका है. इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 66 लोग सही होकर घर जा चुके हैं. महज़ गुरुवार को ही करीब 88 नए मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें:


COVID-19: संक्रमित लोगों की संख्या 843 हुई, 73 मरीज ठीक हुए


COVID- 19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- पिछले 24 घंटे में 75 मामले आए, 30000 वेंटिलेटर खरीदने का ऑर्डर दिया गया