खादी ग्रामोद्योग फोटो विवाद-लालू का PM मोदी पर निशाना, कहा 'राष्ट्रपिता का अपमान किया'
नई दिल्ली: खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी पर छपे पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा. अब लालू प्रसाद यादव भी इसमें कूद पड़े हैं. लालू यादव ने ऐसा करने के पीछे आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया है. दक्षिणी मुंबई से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने भी मोदी पर निशाना साधा है. इस पूरे विवाद पर पीएमओ का कहना है कि ये बेवजह किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी की यही तस्वीर ताज़ा विवाद की वजह बनी है. ये खादी ग्रामोद्योग का कैलेंडर है और डायरी है. दोनों पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नज़र आ रहे हैं. आमतौर यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ही नज़र आते रहे हैं क्योंकि खादी की पहचान बापू ने ही दिलायी थी, कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जतायी है.
2014 और 2015 की डायरी पर महात्मा गांधी की तस्वीर मौजूद थी, पर 2016 में बापू की तस्वीर गायब हो गई और अब 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर आ गई. महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी भी इससे नाराज़ हैं.
ज़ाहिर विवाद है तो इस पर राजनीति भी होगी, लालू प्रसाद यादव ने तो इसके लिए आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहरा दिया. लालू ने ट्वीट पर लिखा, 'हे राम, पीएम ने राष्ट्रपिता का अपमान किया है, आरएसएस गैंग ने गांधी जी को मारा और अब उनके आदर्शों और विचारों की हत्या कर रहे हैं.'
खादी ग्रामोद्योग कमीशन ने इस पर सफाई दी है जबकि बीजेपी का कहना है कि बिना किसी वजह के ही विवाद किया जा रहा है. साथ ही दलील ये भी दी जा रही है कि 2002 , 2005 , 2011 , 2012 , 2013 और 2016 में बापू की तस्वीर का इस्तेमाल कैलेंडर और डायरी पर नहीं हुआ था लेकिन उस वक्त इस पर विवाद नहीं हुआ, पर अब जानबूझकर इस पर राजनीति की जा रही है.