1. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या आज बढ़कर 606 हो गई है. इनमें से 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/2Uwzuk6 वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ मरीजों की संख्या 35 हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की सप्लाई में कोई कमी न आए इसके लिए हम ई-पास का सिस्टम शुरू कर रहे हैं. https://bit.ly/3dmAtfg


2. कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो के जरिए संवाद किया. उन्होंने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था इस बार कोरोना का युद्ध जीतने में 21 दिन लगने वाले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि 21 दिनों में देश कोरोना से युद्ध जीत लेगा. https://bit.ly/2wCFBLF


3. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिग दिखा. 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक में सभी दूर-दूर बैठे दिखे. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाताया कि केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने 7 किलो प्रति व्यक्ति राशन देगी. 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल दिया जाएगा. https://bit.ly/3ajYd1M


4. दुनियाभर में कोहाराम मचा रहे कोरोना वायरस ने बड़े-बड़े देशों के साथ-साथ ताकतवर लोगों को भी परेशान कर दिया है. प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं डचेस कैमिला का भी कोरोना टेस्ट कराया गया. उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक़्क़त नहीं है. https://bit.ly/3dtbjf5


5. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे में हुए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. हमले को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है. मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. https://bit.ly/2QLXDC7


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.